logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Waiting on cement
सीमेन्ट स्थिरणकाल: कूपावरण में सीमेन्ट लगा देने पर उसके सूखने तक तथा कठोर होने तक का समय। इस अवधि में प्रवेधन स्थगित रखा जाता है।

Wash
धावन: पेट्रोलियम-पदार्थों को जल या रसायनों द्वारा स्वच्छ करना।: देखिए-scrubbing भी।

Wash oils
धावन तेल: पेट्रोलियम प्रभाज जो गैस-मिश्रण के भारी तथा सरलता से द्रवित होने वाले घटकों के अवशेषों के लिए प्रयुक्त होते हैं।

Water coning
जल शंक्वन: तल के जल का उत्पादन-कूप में प्रवेश। यह परिघटना सामान्यतः उच्च उत्पादनदरों के साथ पायी जाती है।

Water-flooding
जल आप्लावन: शैल-समूह में दाब पर जल का अन्तःक्षेपण, जिससे कृत्रिम चम-चालन हो सके।

Watering off
अपजलीकरण: देखिए-’mud off’

Water pump lubricants
जलपम्प स्नेहक: स्वचालित जल पम्प के स्नेहन के लिए उपयुक्त एक ग्रीज।

Water scrubber
जल मार्जक: एक उपकरण जिसमें गैस को जल के माध्य से बुलबुलों के रूप में छोड़ते हैं जिससे विलेय गैस व अमोनिया का शेष भाग जल में घुल जाता है और उत्पाद-गैस शुद्ध रूप में प्राप्त होती है।

Water separator
जल पृथकित्र: एक उपकरण जिसके द्वारा आसवन प्रक्रम में हल्की पेट्रोलियम-वाष्प द्वारा ले जाया जाने वाला जल, पृथक किया जाता है।

Water string
जल रज्जु: कूपावरण की एक रज्जु जो तेल-बालू के ऊपर समस्त जल को रोक देती है।


logo