logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sec-butanol
द्वितीयक ब्यूटेनॉल: देखिए-sec-butyl alcohol

Sec-butyl alcohol (butanol-2, sec-butanol, methyl ethyl carbinol)
द्वितीयक ब्यूटिल ऐल्कोहॉल: सल्फ्यूरिक अम्ल में ब्यूटिलीन के अवशोषण से बने ब्यूटिल सल्फेट के जल-अपघटन द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग मेथिल एथिल कीटोन के निर्माण में तथा लैकर, विलायक और तनुकारी और रूप में होता है।

Saddle
सैडिल: (1) मृत्तिका की बनी एक प्रकार की टावर-पेकिंग जिसका आकार लघु सैडिल जैसा होता है।: (2) टैंक को टिकाने के लिए उसकी आकार के अनुरूप वक्राकार आलम्ब।

Sae viscosity number
एस.ए.ई.श्यानता संख्या: केवल श्यानता के आधार पर क्रैंक केस और प्रेषण में प्रयुक्त स्नेहक तेलों का वर्गीकरण।

Safety joint
निरापद संधि: प्रवेधन में प्रयुक्त एक विशेष जोड़ जिसे उस समय ढीला किया जाता है जब औजार छिद्र में फंस जाता है।

Safety relief valve
सुरक्षा मोचन वाल्व: इसमें एक प्रचालन भाग होता है जो सुरक्षा मोचन युक्ति से परस्पर जुड़ा रहता है और स्प्रिंग के बल से पूर्व निर्धारित दाब पर खुलता व बन्द होता है।

Safety valve
सुरक्षा वाल्व: आसोत्र, वाष्प नली या अन्य दाबयुक्त पात्रों में लगा एक वाल्व, जो दाब की उच्चतम निरापद सीमा पर अतिरिक्त गैस को बाहर निकाल कर दाब को नियंत्रित करता है।

Sampling
प्रतिचयन: रासायनिक विश्लेषण या वैज्ञानिक परीक्षण के लिए उपयुक्त प्रतिदर्श के चयन की विधि।

Sandstone
बालुकाश्म: एक अवसादी शैल, जिसमें मुख्यतः विभिन्न मात्राओं में बालू-रेशा, परस्पर संयुक्त रहते हैं।

Saturated hydrocarbon
संतृप्त हाइड्रोकार्बन: वे संतृप्त कार्बनिक यौगिक, जिनके अणु परस्पर केवल एक आंबध द्वारा जुड़े रहते हैं।


logo