logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Machine oils
मशीन तेल: मशीनों में प्रयुक्त ऐसे तेल जो पुनः संचारित नहीं होते या उनकी क्षरण-दर इतनी अधिक होती है कि वे मशीन में अपेक्षाकृत कम समय तक ठहर पाते हैं।

Magnetic gauge
चुंबकीय प्रमापी: प्लवन प्ररुपी एक द्रव-स्तर प्रमापी। प्लव की भुजा गियर तंत्र के द्वारा एक चुंबक को प्रचालित करती है जो प्रमापी डायल पर संकेत देती है।

Magneto meter
चुंबकत्व मापी: पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता और दिशा ज्ञात करने का यंत्र।

Making a trip
फेरा करना: प्रवेधन पाइप को सतह पर निकालना तथा उसे पुनः कूप तल तक वापस लाना।

Maleic anhydride
मैलेइक एनहाइड्राइड: बेन्जीन के ऑक्सीकरण से बनाये गये सफेद सूच्याकार पत्रक। इसका उपयोग प्लास्टिक निर्माण में तथा रासायनिक मध्यवर्ती के रूप में होता है।

Man head (man hole)
व्यक्ति द्वार: ड्रम कुंड अथवा टावर में एक प्रवेश द्वारा जिससे होकर कोई व्यक्ति निरीक्षण, सफाई और मरम्मत के लिए अंदर जा सके। इसे मेनहोल भी कहते हैं।

Man hole (man head)
मैन होल: देखिए-man head

Manifold
मनीफोल्ड: पाइपों की एक व्यवस्था जिससे द्रव या गैस की एक धारा को कई धाराओं में बाँट दिया जाता है या कई धाराओं को मिलाकर एक धारा बना दी जाती है।

Manometer
दाबांतरमापी: एक उपकरण जिससे द्रव वायुमंडलीय गैस या बाष्प के दाब का अंतर मापा जाता है।

Manufactured gas
विनिमित गैस: कृत्रिम या उपोत्पाद के रूप में बड़े पैमाने पर बनाई गयी गैसें जो प्राकृत गैस से भिन्न होती हैं।


logo