logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cable tool
तार रज्जु औजार: एक भारी औजार जो कूटने की क्रिया द्वारा कूप में छिद्र बनाता है।

Cable tool drilling: (churn drilling)
तार रज्जु औजार प्रवेधन: तार रज्जा औज़ार द्वारा प्रवेधन।

Cable tool well
तार रज्जु कूप: तार रज्जु औजार द्वारा बनाया गया कूप।

Calcium hypochlorite
कैल्सियम हाइपोक्लोराइट: एक रसायन, जो पेट्रोलियम उत्पादों की अवांछित गंध और रंग की अशुद्धियों को दूर करने के लिए किए जाने वाले उपचार में प्रयुक्त होता है।

Caliper logging
कूप व्यास मापन: कूप-छिद्र का व्यास अथवा आवरक, प्रवेधन पाइप या नलिका के आन्तरिक व्यास के निर्धारण की क्रिया।

Calorie
कैलोरी: 1 ग्राम जल के ताप को 1o C (14.5-15. 5oC) ताप तक बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा। इसे ग्राम कैलोरी भी कहते हैं।: 1 कैलोरी = 4.184 जूल।

Calorific value
कैलोरी मान: ईधन की ईकाई मात्रा के दहन से उत्पन्न होने वाली ऊष्मा।: 1 कैलोरी/ग्राम = 1.8 ब्रिटिश थर्मल यूनिट = 1.184 जूल/ग्राम।

Calorimeter
कैलोरीमापी: ऊष्मा की मात्रा मापने का एक उपकरण।

Candle: (hafner candle)
कैन्डिल: एक मानक कैन्डिल जिसकी प्रदीपन-क्षमता का प्रयोग मिट्टी के तेल की गुणता ज्ञात करने के लिए किया जाता है। एक अन्तर्राष्ट्रिय कैन्डिल 1.11 हैफनर कैन्डिल के बराबर होती है।

Candle power
कैन्डिल शक्ति: मानक कैन्डिल की प्रदीपन क्षमता जो अन्य प्रदीपकों की क्षमता मापने के लिए मानक के रूप में प्रयुक्त होती है।


logo