logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gallon
गैलन: आयतन नापने की इकाई।: (यू. एस. गैलन=3.785 लीटर = 0.83268 इम्पीरियल गैलन, 600 F पर)

Gas black
गैस कज्जल: दीप्त गैस ज्वाला के सम्पर्क में शीतल लोह-सतह पर जमने वाला कार्बन।

Gas drive reservoir
गैस चालित आशय: एक तैलाशय शैल, जो उपस्थित गैस के प्रसार से प्राप्त ऊर्जा द्वारा तेल का निष्कासन करती है।

Gas field
गैस क्षेत्र: वह क्षेत्र जहां प्राकृत गैस उत्पन्न होती है।

Gas, liquefied
द्रवित गैस: न्यून ताप तथा सामान्यतः उच्च दाब के द्वारा द्रवित गैस।: उदाहरणार्थ L. P. G. का उत्पादन।

Gas main
गैस पाइप: उपभोक्ता पाइपों के विपरीत वह पाइप जो गैस को एक स्थल से दूसरे स्थल पर ले जाते हैं। ये पाइप बड़ी मात्रा में गैस का वहन करते हैं।

Gas mixing
गैस मिश्रण: वायु द्वारा वाष्प का तनूकरण ताकि वांछित ऊष्मीयमान का मिश्रण प्राप्त हो सके।

Gas naptha
गैस नैफ्था: वह नैफ्था जो अवशोषण या दाब द्वारा गैस से पृथक किया जाता है।

Gas oil
गैस तेल: पेट्रोलियम परिष्करण से प्राप्त एक प्रभाज जिसका क्वथन-परास, केरोसिन और स्नेहक तेल के मध्यवर्ती होता है। यह सामान्य रूप से डीजल इंजन में प्रयोग किया जाता है।

Gas oil level
गैस तेल स्तर: गैस-संग्रहण और उसके नीचे तेल-संग्रहण के अंतपृष्ठ का स्तर।


logo