logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Lake asphalt
झील ऐस्फाल्ट: प्राकृतिक ऐस्फाल्टी पदार्थ जो सतह पर विक्षेपित पाया जाता है।

Lamp black
दीप कज्जल: खनिज तेल और गैस जैसे हाइड्रोकार्बनों के अपूर्ण दहन से प्राप्त कार्बन युक्त एक ठोस उत्पाद।

Lamp burning test
दीप ज्वलन परीक्षण: ज्वलन तेल का एक परीक्षण जिसमें विशिष्ट परिस्थितियों में तेल को मानक लैम्प में जलाया जाता है ताकि ज्वाला की स्थिरता, वर्तिका का पर्पटीकरण तथा किरोसिन की खपत-दर का प्रेक्षण किया जा सके।

Later log
लेटरोलॉग: देखिए-logging के अंतर्गत

Lead
लेड: देखिए-tetraethyl lead

Leaded gasoline
सीसित गैसोलीन: सीस युक्त गैसोलीन।

Lead naphthenate
लेड नैफ्थेनेट: नैफ्थेनी अम्ल का “लेड” साबुन। यह खनिज स्नेहक में विलेय होता है और उसको उच्च परत सामर्थ्य प्रदान करता है।

Lead response
लेड अनुक्रिया: मोटर या वैमानिक स्प्रिट में इकाई मात्रा में “टेड्राएथिल लेड” को मिलाने से ऑक्टेन संख्या में वृद्धि।

Lead susceptibility
लेड सुग्राहिता: गैसोलीन में टेट्राएथिल लेड या उच्च कार्बधात्विक लेड अपस्फोटरोधी यौगिक मिलाने पर, गैसोलीन द्वारा अनुक्रिया की क्षमता। यह लेड की प्रति मात्रा वृद्धि पर अपस्फोटरोधी गुण की वृद्धि द्वारा व्यक्त की जाती है।

Lead tong
अग्र संदंशिका, अग्र चिमटा: डेरिक में स्थित पाइप-चिमटा जो स्वचालित कैट हैड से एक तार द्वारा कार्य करता है।


logo