logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Observation well
प्रेक्षण कूप: चुने हुए स्थानों में स्थित विशेष कूप, जिनके द्वारा तरल-तल और दाबांतर आदि का प्रेक्षण और मापन किया जाता है।

Octane
ऑक्टेन: C8H18 अणु सूत्र वाले पैराफिन हाइड्रोकार्बनों का कोई भी समावयव। नॉर्मल ऑक्टेन सामान्यतः पेट्रोलियम में पाया जाता है। यह रंगहीन होता है और इसका क्वथनांक 124.6 ᴼC होता है।

Octane number
ऑक्टेन संख्या: परीक्षण की मानक परिस्थितियों में किसी ईंधन के मिश्रण की अपस्फोटन-मात्रा को व्यक्त करने वाली संख्या। शुद्ध नॉर्मल हैप्टेन (जो अत्यधिक अपस्फोटक ईंधन है) की ऑक्टेन-संख्या शून्य और आइसो ऑक्टेन (एक शाखित-श्रृंखल हाइड्रोकार्बन) की ऑक्टेन संख्या 100 मानी गई है। यदि किसी ईंधन का ऑक्टेन अधिमान (rating) 80 हो तो इसका यह अर्थ हुआ कि किसी मानक परीक्षण ईंधन में उसकी अपस्फोटन-मात्रा 80 भाग आइसो ऑक्टेन तथा 20 भाग नार्मल हैप्टेन के मिश्रण के बराबर है। ये संख्याएं निम्न प्रकार से दर्शाई जाती है :--

Octane scale
ऑक्टेन मापक्रम: स्वेच्छ संख्याओं का एक क्रम जिसमें 0 से 120.3 तक संख्यायें होती हैं। यह गैसोलीन की आक्टेन संख्या को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होती है।

Odour test
गंध परीक्षण: एक परीक्षण जिससे किसी तेल में गंधक-यौगिकों की उपस्थिति की गंध द्वारा जांच की जाती है।

Off-peak
अनत्युच्च: दिन, सप्ताह, माह या वर्ष के दौरान वह अवधि जब किसी गैस-तंत्र के द्वारा वितरित मात्रा, उस तंत्र द्वारा वितरित अधिकतम मात्रा के बराबर या किचित कम होती है।

Off-peak gas
अनत्युच्च गैस: पूर्ति तंत्र से अपेक्षाकृत कम अवधि में संभरित गैस।

Offshore drilling plateform
अपतट प्रवेधन प्लेटफार्म: प्रवेधन कार्य के लिए समुचित मंच जो तट से दूर होता है।

Oil dehydrating plant
तेल निर्जलन संयंत्र: एक संयंत्र जिसके द्वारा तेल या पायस में उपस्थित अतिरिक्त जल को पृथक किया जाता है। इनमें सामान्यतया तापन-प्रक्रम, वैद्युत अपघटन या रासायनिक उपचार का प्रयोग किया जाता है।

Oil emulsion
तेल पायस: जल और तेल का मिश्रण जिसमें तेल में जल या जल में तेल निलंबित रहता है।


logo