logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kellog sulphuric acid alkylation
कैलॉग सल्फ्यूरिक अम्ल ऐल्किलन: एक प्रक्रम जिसमें ओलिफिन और आइसोब्यूटेन, उत्प्रेरक के रूप में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग करके संयोग करते हैं।

Kelly
कैली: प्रवेधन पाइप से संलग्न एक खोखला वर्गाकार स्तंभ जो प्रवेधन के दौरान घूर्णीमंच के द्वारा घूमता है।

Kerogen
केरोजेन: जैविक अवशेष जिसमें काई जैसे छोटे-छोटे पौधे मिश्रित रहते हैं। रासायनिक दृष्टि से यह वृहत अणुओं वाले हाइड्रोकार्बन यौगिकों का मिश्रण होता है।

Kerosene
किरोसिन, मिट्टी का तेल: एक परिष्कृत पेट्रोलियम आसुत जिसका क्वथन परास सामान्यतः 150ᴼ-300ᴼ तथा स्फुरांक 24.4ᴼC से अधिक होता है। इसका उपयोग रोशनी करने, ऊष्मा उत्पन्न करने और भोजन पकाने में होता है। यह मोटर-ईंधन और बिटूमेन तथा घरेलू कीटनाशक के विलालायक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। धूम बिंदु तथा श्वानता इसके कुछ प्रमुख गुणधर्म हैं।

Kerosene distillate
केरोसीन आसुत: अपरिष्कृत पेट्रोलियम के आसवन से उत्पन्न द्वितीय प्रमाज। अपरिष्कृत पदार्थ की प्रकृति के अनुसार इसके रंग, उपस्थित गंधक की मात्रा और ज्वलन तथा स्फुर गुणों में भिन्नता होती है।

Keyseat
कीसीट: कूप की दीवाल में काटा हुआ एक खांचा, जो पाइप को डालने या निकालने में आधार के रूप में प्रयोग किया जाता है।

K-factor
के-गुणक: द्रुत-वाष्प साम्य परिकलन में प्रयुक्त एक शब्द जो वाष्प में “मोल” प्रभाज और द्रव में ‘मोल’ प्रभाज का अनुपात दर्शाता है।

Killing a well
कूप हनन: कूप के स्फोटन को रोकने के लिए कूप को उचित घनत्व के प्रवेधन तरल से भरना।

Kilowatt hour
किलोवाट घंटा: विद्युत उर्जा का मूल मात्रक। यह एक घंटे में ली या दी गई शक्ति के एक किलोवाट तथा 3412 ठजन के बराबर होता है।

Kinematic viscosity
शुद्धगतिक श्यानता: निरपेक्ष श्यानता और श्यानता मापन के ताप पर लिए गए घनत्व का अनुपात। मापन का मात्रक स्टोक, सेन्टीस्टोक है जो निरपेक्ष श्यानता के प्वाज और सेन्टीप्वाज के तुल्य है।


logo