logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hard asphalt
कठोर ऐस्फाल्ट: ठोस ऐस्फाल्ट जिसकी वेधन संख्या 10 से कम होती है।

Hazard
संकट: प्रवेधन उपस्कर या पर्यावरण की कोई ऐसी अवस्था जो दुर्घटना या आग लगने का कारण बने।

Head
शीर्ष: तेल आसोत्र, बायलर या इंजन-सिलिंडर आदि की वृत्ताकार अंतिम प्लेट।

Header
शीर्षणी, हेडर: किसी उपस्कर का वह भाग जो कि तरल को विभिन्न नलिकाओं में प्रवाहित होने के लिए दाबोच्चता प्रदान करता है।

Heart-cut
मध्य प्रभाज: आसवित किए जा रहे स्टॉक के मध्य का एक कम परास का प्रभाज।

Heat content
अंर्तानहित ऊष्मा: शून्य ताप और दाब की अवस्था के ऊपर किसी पदार्थ की गुप्त एवं सवेद्य ऊष्मा का योग। यह Btu या कैलोरी प्रति आयतन या भार इकाई में मापी जाती है।

Heater coating index
तापक विलेपन सूचकांक: एक परीक्षण जिससे ईंधन-तेल द्वारा तापक-कुंडली पर निक्षेप उत्पन्न करने की प्रवृत्ति को मापा जाता है।

Heat exchanger
ऊष्मा विनिमयित्र: एक गर्म तरल से दूसरे ठंडे तरल में ऊष्मा के अन्तरण के लिए प्रयुक्त एक उपस्कर।

Heating value
ऊष्मामान: पदार्थ के प्रति इकाई भार के पूर्वदहन से उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा।

Heat transfer coefficient
ऊष्मा-अंतरण गुणांक: प्रति इकाई सतह और प्रति डिग्री तापान्तर पर ऊष्मा-अंतरण की दर।


logo