logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Deactivation
निष्क्रियण: उत्प्रेरक के कणों की भौतिक संरचना बदलकर या कणों के संदूषण से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता का क्षीण होना।

Dead oil
डेड आयल: कोलतार के आसवन से प्राप्त तेल जिसका घनत्व जल से अधिक होता है।

Dealkylation
विऐल्किलन: किसी यौगिक से ऐल्किल मूलक का निष्कासन।

Deasphalted oil
विऐस्फाल्टित तेल: ऐस्फाल्ट रहित तेल।

Deblooming
विब्लूमन: एक प्रक्रम, जिसमें तेल की प्रतिदीप्ति को समाप्त करने के लिए तेल को उथले कुंडों में वायुमंडलीय परिस्थितियों में धूप में रखा जाता है।

Deblooming agent
विब्लूमन कर्मक: प्रतिदीप्ति को समाप्त करने के लिए तेल में मिलाया जाने वाला कर्मक। उदाहरण-मोनोनाइट्रोनैफ्थेलीन।

Debutanisation
विब्यूटेनन: एक आसवन प्रक्रम जिसमें ब्यूटेन और हलके घटकों से भारी घटकों को पृथक किया जाता है।

Debutanised
विब्यूटेनित: ऐसी गैस धारा, जिसमें से ब्यूटेन तथा हलके घटक पृथक कर दिए गये हों।

Debtutanizer
विब्यूटेनित्र: एक प्रभाजक स्तंभ जिसमें से ब्यूटेन और हल्के घटक पृथक किए जाते हैं।

Decantation
निस्तारण: अन्य पदार्थों युक्त माध्यम से किसी द्रव को दूसरे पात्र में उडेलकर पृथक करने की क्रिया।


logo