logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ultrafining
अल्ट्राफाइनिंग: एक स्थिर संस्तर उत्प्रेरकी हाइड्रोजनन प्रक्रम जिसमें नैफ्था और आसुतों से मुख्यतः सल्फर, नाइट्रोजन और अन्य पदार्थों को पृथक किया जाता है।

Ultraforming
अल्ट्राफामिग: एक कम दाबयुक्त नैफ्था पुनःसंभावन प्रक्रम जिसमें ऐलुमिना पर प्लैटिनम उत्प्रेरक को प्रवाहित अवस्था में ही पुनर्जनित कर प्रयोग किया जाता है। इससे अधिक मात्रा में हाइड्रोजन के और उच्च ऑक्टेन संख्या वाले उत्पाद प्राप्त होते हैं।

Unaccounted gas
अगणित गैस: सभी स्रोतों से प्राप्त कुल गैस और बेची जाने वाली कुल गैस का अंतर जो क्षरण से या मीटर के ठीक से काम न करने के कारण होता है।

Undercutting
अधोकर्तन: किसी स्टाक के लिए सामान्य रूप से आवश्यक क्वथनांक से कम क्वथनांक तक स्टाक को आसवित करने की प्रक्रिया।

Underground storage
भूमिगत भंडारण: प्राकृत गैस के संग्रहण के लिए भूमिगत तैलाशय, जिनमें गैस अपने मूल स्रोत या तेल क्षेत्र से स्थानांतरित की जाती है। स्थानांतरण का उद्देश्य संरक्षण, पाइपलाइन सुविधा का पूरा उपयोग तथा बाजार में प्रभावी वितरण करना है।

Under-ream
अवपरिछिद्र: कूपावरण के नीचे वेध-छिद्र को बड़ा करना।

Unifining (union uop)
यूनिफाइनिंग: एक स्थिर संस्तर उत्प्रेरकी प्रक्रम जिससे परिष्करणी आसुतों का हाइड्रोजनन और विगंधकन किया जाता है। संदूषक धातुएं, नाइट्रोजन यौगिक और ऑक्सीजन यौगिक भी आवश्यक रूप से पृथक किये जाते हैं। इसमें उत्प्रेरक कोबाल्ट-मालिब्डेनम ऐलुमिना होता है जिसका बाष्प और वायु के साथ स्वस्थाने पुनर्जनन किया जाता है।

Unisol process
यूनीसॉल प्रक्रम: एक रासायनिक प्रक्रम जिसके द्वारा गंधक युक्त गैसोलीन या आसुतों से मर्केप्टन, गंधक और कुछ नाइट्रोजन यौगिक निष्कर्षित किये जाते हैं। इसमें पुनर्जनन योग्य सोडियम या पोटैशियम हाइड्रोक्साइड के मेथनॉल युक्त जलीय विलयन का प्रयोग किया जाता है।

Unitary thermal polymerisation (thermal polymerisation)
ऐकिक ऊष्मीय बहुलकन: देखिए-thermal polymerisation

Unsaturated hydrocarbons
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन: ऐसी संरचना वाले हाइड्रोकार्बन जिसमें कम से कम दो निकटतम कार्बन परमाणु परस्पर दो या तीन आबंधो से जुड़े होते हैं। (C=C, C≡C)


logo