logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

N-butyl alcohol
n-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल: ब्यूटेन के उच्च दाबीय ऑक्सीकरण या ऐसीटैल्डिहाइड के ऐल्डोल संघनन से प्राप्त रंगहीन द्रव। इसका उपयोग विलायक के रूप में तथा ऐस्टर, रेयॉन, स्वच्छक, विलयन विरंजक, प्लास्टिक, पेन्ट, वार्निश आदि के निर्माण में होता है। इसे ब्यूटेनाँल भी कहते हैं।

Naphtha
नैफ्था: पेट्रोलियम से प्राप्त एक वाष्पशील, रंगहीन द्रव। इसका उपयोग पेन्ट और वार्निश में विलायक के रूप में, स्वच्छक तरल के रूप में और उर्वरकों तथा पेट्रो रसायनों के निर्माण में किया जाता है।

Naphtha bottoms
नैफ्था अवशेष: नैफ्था के आसवन के पश्चात् वाष्प-आसोत्र में बचा अवशेष।

Naphthalene
नैफ्थैलीन: अपरिष्कृत और मंजित पेट्रोलियम से प्राप्त श्वेत पत्रक या चूर्ण।: इसका उपयोग थौलिक ऐनहाइड्राइड और बीटा-नैफ्थॉल के निर्माण में प्रति ऑकसीकारक और रेजिन-विलायक के रूप में तथा कीटनाशक, कवकनाशक, पृष्ठ सक्रिय कर्मक, सेलुलॉयड लैकर और वार्निश के निर्माण में होता है।

Naphtha scrubber
नैफ्था मार्जक: एक टावर जिसमें नैफ्था के अवशोषण के लिए गैस को खनिज तेलों से धोया जाता है।

Naphtha sludge
नैफ्था आपंक: नफ्था आसुत के रासायनिक उपचार से प्राप्त आपंक।

Naphtha treating plant
नैफ्था उपचार संयंत्र: एक दूसरे से जुड़े ऊर्ध्वाधर या क्षैत्रित कुंडों की श्रेणी, जिसमें नैफ्था आसूत का अम्ल और क्षार द्वारा बारी-बारी से लगातार उपचार किया जाता हैं।

Naphthenate
नैफ्थेनेट: नैफ्थेनिक अम्लों के लवण। इसका पेन्ट शुष्क कर्मक और लकड़ी तथा कपड़े के परिरक्षक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Naphthene
नैफ्थीन: चक्रीय हाइड्रोकार्बनों का एक वर्ग जिसे साइक्लोपैराफिन या साइक्लोएल्केन भी कहते हैं। उच्च क्वथनांक वाले प्रभाजों में चक्रीय सदस्य भी पाये जाते हैं।

Naphthene-base oil
नैफ्थीन आधार तेल: अपरिष्कृत पेट्रोलियम से प्राप्त एक तेल जिसमे नैफ्थीन अधिक मात्रा में होता है।


logo