logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Brine
लवण जल: 1. लवण से बना संतृप्त जल।: 2. सान्द्र लवणीय विलयन, जैसे प्रशीतन में प्रयुक्त कैल्सियम क्लोराइड।: 3. समुद्र या नमक की झील का पानी।

Bringing in
प्रत्यागमन: कूप से प्रवेधन पाइप निकालने के बाद, उत्पादक शैल समूह पर पश्च दाब को कम करने के लिए उसमें पंक या कम गुरुत्व वाला कोई तरल डाल दिया जाता है जिसके दाब से कूप में तेल पुनः वापस आ जाता है। इसको प्रत्यागमन कहते हैं।

Briquetting
इष्टिकाकरण (ब्रिकेटीकरण): एक प्रक्रम जिसमें कोक या कोयले की धूल को ऐस्फाल्ट के साथ मशीन में दबाकर उचित आकार के गोले बनाए जाते हैं ताकि वे व्यावसायिक प्रयोग में आ सकें।

Brown acid
ब्राउन अम्ल: अम्ल आपंक में प्राप्त होने वाला, तेल में विलेय पेट्रोलियम सल्फोनेट।

Bs doctor
काला शीरा मिश्रण: देखिए-black strap

B.T.U. (British thermal unit)
बी. टी. यू. (ब्रिटिश तापीय मात्रक): ऊष्मा की वह मात्रा, जो मानक वायुमंडलीय दाब पर एक पाउंड जल के ताप में 10 F की वृद्धि करती है।: 1 बी.टी.यू. = 252 कैलोरी = 1054.35 जूल: देखिए - calorie भी।

Bubble cap
बुद्बुद् टोपी: दांतेदार किनारे वाला एक अधोमुखी प्याला। यह आसवन स्तंभ में द्रव को सतह से नीचे बुद्बुद् प्लेट पर बाष्प को छोटे बुलबुलों के रूप में फैलाती है।

Bubble column
बुद्बुद् स्तंभ (बुद्बुद् टावर): देखिए-bubble tower

Bubble point
बुद्बुद् बिन्दु: वह ताप जिस पर किसी द्रव-मिश्रण को गर्म करने पर प्रथम बुद्बुद् निकलता है।

Bubble tower (bubble column)
बुद्बुद् टावर (बुद्बुद् स्तंभ): एक ऐसी रचनावाला प्रभाजक स्तंभ, जिसमें उठती हुई वाष्प, प्लेट-श्रेणियों पर संघनित द्रव की तहों से गुजरती है।


logo