logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wild cating (wild cat drilling)
वाइल्ड कैट प्रवेधन: के विवरण के बिना कूप का प्रवेधन।

Wild gasoline
अस्थायी गैसोलीन: गैसोलीन या हल्की पेट्रोलियम स्पिरिट जिसमें वायुमंडलीय ताप व दाब पर गैसीय संघटकों की मात्रा बहुत अधिक होती है।

Wind load rating
वात-भार निर्धारण: डैरिक की वायु का प्रतिरोध सहन करने की शक्ति। वात-भार निर्धारण का परिकलन ए.पी. आई. के निर्धारण के अनुसार किया जाता है। डैरिक की सामान्य प्रतिरोध क्षमता पाइप स्टेंडिंग के साथ 75 मील प्रति घंटा तथा बिना पाइप के 115 मील प्रति घंटा होती है।

Work-over
पश्च कार्य: कूप-प्रवेधन के पूर्ण होने के पश्चात किया गया कार्य।

Worm type gear lubricant
वर्म प्ररूपी गियर स्नेहक: चाल और/या भार की उग्र अवस्थाओं में ट्रकों की पिछली घुरी के वर्म-गियरों के लिए प्रयुक्त स्नेहक।

Xylene
जाइलीन: एक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन जो कोक के भंजक आसवन से तथा आधुनिक पेट्रोलियम परिष्करण प्रक्रमों से प्राप्त होता है। इसका उपयोग रासायनिक मध्यवर्ती तथा पेंट निर्माण में विलायक के रूप में होता है।

Yield
लब्धि: आसवन तथा निष्कर्षण आदि से प्राप्त विशिष्ट पदार्थ का प्रतिशत।

Yield point test
पराभव बिन्दु परीक्षण: एक परीक्षण जिसमें पाइप पर दाब डालकर वह दाब ज्ञात किया जाता है जिस पर पाइप विदीर्ण हो जाता है।

Ziegler process
त्सीग्लर प्रक्रम: विशिष्ट संकुल उत्प्रेरक की उपस्थिति में ओलिफिनों के बहुकलन का एक प्रक्रम।


logo