logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bowline
धनुर्गाठ (बोलाइन): एक गांठ जो भारी उपस्कर को उठाने के लिए प्रयुक्य होती है, यह कभी भी खोली जा सकती है।

Brake horse power
ब्रेक अश्व शक्ति: देखिए-horse power के अंतर्गत।

Brea
ब्री: रिसाव के फलस्वरूप वाष्पन से प्राप्त श्यान ऐस्फाल्ट।

Breaking down
खंडकारी: कूप के सम्पूर्ण होने पर प्रवेधन-स्तंभ को खोलकर पाइप रैक में अलग-अलग रखना अथवा प्रवेधन के समय पाइप बदलना।

Break out
अवखंडन: एक वेधन पाइप को दूसरे वेधन पाइप से खोलना।

Break out block
अवखंड: वेधन टूक को पकड़ने के लिए एक घूर्णी मंच में लगी भारी प्लेट जब उसे वेधनी कॉलर से खोला जा रहा हो।

Breathing
श्वसन: तापन तथा शीतलन के कारण भंडारण कुंड की निकास नलिकाओं में गैस (तेल बाष्प या वायु) के अन्दर बाहर आने-जाने का प्रक्रम।

Bridge
सेतु: प्रवेधन छिद्र में कूप की दीवाल के खिसकने या बड़े शैलाश्मों के आ जाने से बाधा उपस्थित होना।

Bright
ब्राइट: आर्द्रंता मुक्त स्नेहक तेलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द।

Bright stock
ब्राइट स्टॉक: उच्च श्यानतायुक्त पूर्णतः परिष्कृत और विमोचित स्नेहक तेल, जो अवशेष के समुचित उपचार से प्राप्त होता है।


logo