logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Boiler horse power
बाॅयलर अश्वशक्ति: 2120Fताप पर 34 1/2 पाउंड जल का 2120Fपर भाप में वाष्पन एक बॉयलर अश्व शक्ति कहलाता है।

Boiling point
क्वथनांक: मानक वायुदाब पर किसी पदार्थ का वह ताप जिस पर वह क्वथन प्रारम्भ करता है। इस अवस्था में द्रव का वाष्पदाब, बाह्य दाब के बराबर हो जाता है।

Boiling range
क्वथन परास: वह ताप-परास, जिसमें तेल का क्वथन या आसवन प्रारम्भ होकर समाप्त होता है।

Bottom hole differential pressure
तल छिद्र विभेदी दाब: तैलाशय दाब और कूप-तल के दाबांतर को व्यक्त करने के लिए एक व्यंजक, जो कूप से द्रव के निकलने की गति को निर्धारित करता है।

Bottoms
अधस्तलज: भंडारण या प्रभाजन प्रक्रम के दौंरान स्तम्भ के तल में संग्रहित द्रव।

Bottom settlings
तलीय निःसाद: देखिए-basic sediment

B.S. And w. (Bottom settling and water)
तल निःसादन तथा जल: भंडारण-कुंड के तल में एकत्रित भारी पदार्थ, जिसमें तेल, जल और अन्य अवांछित पदार्थ होते हैं।

Bottom steam
तल भाप: आसवन के लिए आसोत्र के तल में छिद्रित नलिकाओं द्वारा तेल में छोड़ी जाने वाली भाप।

Boundary film
परिसीमा फिल्म: ध्रुवीय अणुओं से निर्मित संलग्न तेल की फिल्म।

Boundary lubrication
सीमान्त स्नेहन: विभिन्न अनुपातों में जलगतिक-द्रव फिल्म अपरूपण स्नेहन और ठोस-ठोस संपर्क स्नेहन की मिश्रित अवस्था।


logo