logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blow back
पश्च प्रवाह: एक विधि, जिसमें द्रव या गैस लगातार, यंत्र के मीटर की लीड नलिका से होकर मुख्य नलिका भेजी जाती है।

Blow by
निःश्वास: शक्ति स्ट्रोक या संपीडन स्ट्रोक के दौरान, दहन गैसों या अज्वलित ईंधन का पिस्टन और रिंग के मध्य प्रविष्ट होना।

Blow down
अवधमन: किसी बायलर में संचित अवसाद को, गैस या वायु प्रवाहित कर, बाहर निकालने की क्रिया।

Blow down stack
अवधमन स्टेक: एक बड़े आकार का पात्र जिसमें परिष्करणी के किसी यूनिट से आपात स्थिति में समस्त पदार्थ अंतरित कर दिया जाता है।

Blow out
निर्धमन: उच्च गैस दाब वे कारण अचानक जोर से तेल या गैस का बाहर निकल पड़ना।

Blow out preventer
निर्धमन निरोधक: निर्धंमन को रोकने कि लिए सामान्यतः द्रव चालित उच्च दाब युक्त वाल्व जिसे कूपावरण के शीर्ष पर लगाया जाता है।

Blowing
धमन: किसी पात्र या टैंक में रखे तरल के तल में संपीडित वायु द्वारा प्रक्षोभन।

Blowing still
धमन आसोत्र: वह आसोत्र, जिसमें धमित या ऑवसीकृत ऐस्फाल्ट बनाया जाता है।

Blown bitumen
धमित बिटूमेन: पेट्रोलियम के ऑक्सीकरण से निर्मित एक बियूमेन। साधारणतया उच्च ताप पर वायु प्रवाहित कर यह क्रिया की जाती है।

Body
बॉडी: स्नेहक तेल की श्यानता प्रदर्शित करने वाला बोलचाल का शब्द।


logo