logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Black oil
काला तेल, काला पेट्रोलियम: काले रंग का तेल जो भारी, मंद गति से चलने वाली, निम्न स्तर की मशीनों के स्नेहन के लिए प्रयुक्त होता है।

Black strap
काला शीरा: वह काला पदार्थ जो अम्लीय हल्के तेलों के डाक्टर विलयन द्वारा उपचार से प्राप्त होता है। यह तेल तथा विलयन के अन्तरापृष्ठ पर लेड सल्फाइड के रूप में मिलता है।

Bleeding
स्त्रवण: 1. द्रव घटक का स्नेहक से पृथक होने का प्रक्रम। जैसे ग्रीज से तेल का पृथक होना।: 2. तलिका-कपाट के टूटने से उसमें समाहित पदार्थ का अल्प मात्रा में बाहर निकलना।

Blend
संमिश्र (सं.), संमिश्रण (क्रि.): विशेष उद्देश्य से तैयार एक प्रकार का मिश्रण। परिष्करणी के उत्पादों को बाजार की आवश्यकता के अनुरूप मिश्रित करके उनसे विभिन्न प्रकार के संमिश्र तैयार किए जाते हैं।

Blended fuel
संमिश्रित ईंधन: पेट्रोलियम अवशेष तथा आसवित ईंधन-तेल का मिश्रण।

Blending naphtha
समिश्रण नैफ्था: भारी स्टाक को पतला करने के लिए प्रयुक्त आसुत नैफ्या, जिससे प्रक्रम सुविधाजनक हो जाता है।

Blending value (antiknock)
संमिश्रण मान (अपस्फोटरोधी): कुछ अपस्फोटरोधी संमिश्रण-कर्मक प्रत्यक्ष रूप से गैसोलोन की ऑक्टेन संख्या को अपनी ऑक्टेन संख्या के योग से भी अधिक बढ़ा देते हैं। इस गुण को संमिश्रण-मान कहते हैं।

Block grease
खंडक ग्रीज: उच्च गलनांक वाला ग्रीज जो सामान्य ताप पर दृढ़ रहने के कारण खंडों के रूप में रखा जा सकता है।

Bloom
ब्लूम: यदि किसी तेल का रंग, पारगत प्रकाश तथा परावर्तित प्रकाश में भिन्न-भिन्न हो तो परावर्तित प्रकाश वाला रंग, ब्लूम कहलाता है।

Blotter press
शोषक दाबित्र: प्लेट तथा फ्रेम दाबित जिसमें छानने कि लिए फिल्टर पेपर लगा रहता है।


logo