logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Benzine
बेन्जिन: अपरिष्कृत गैसोलीन और नैफ्था के लिए प्रयुक्त एक अप्रचलित शब्द।

Benzol
बेन्जॉल: व्यावसायिक या तकनीकी बेन्जीन के लिए प्रयुक्त शब्द। इसमें बेन्जीन का शुद्ध होना आवश्यक नहीं है।

Bielby layer
बिल्बी परत: कुछ बेयरिंगों की सतह पर कार्य होते-होते एक कठोर ‘त्वचा’ बन जाती है। तेल फिल्म के टूटने पर भी यह ‘त्वचा’ सभी परिसीमा पृष्ठों को, संपर्क से गलकर जुड़ने या घिसने से रोकती है या कम करती है।

Bit
टूक: शैल आदि को वेधने वाले उपयंत्र का अग्रभाग।

Bitumen
बिटूमेन: भारी हाइड्रोकार्बनों से युक्त गहरे भूरे से काले रंग तक का कठोर और अवाष्पशील प्राकृतिक पदार्थ। यह कार्बन डाइसल्फाइड में विलेय है।

Bituminous
बिटूमेनी: बिटूमेन युक्त पदार्थ।

Bituminous coal
बिटूमेनी कोयला: कोयले की सामान्य किस्म। यह काली, कठोर और भंगुर होती है। इसे गरम करने पर वाष्पशील हाइड्रोकार्बन पर्याप्त मात्रा में, 20-40% तक, प्राप्त होते हैं। इसमें शुद्ध कार्बन की मात्रा लगभग 63% रहती है। इसके जलने पर चमकीली धुएंदार ज्वाला उत्पन्न होती है। इसे कोककारी (cocking) और अकोककारी वर्गों में विभाजित किया जा सकता है। यह इस बात पर आधारित है कि कोक बनाने पर वह गर्म होकर एक साथ संगलित होता है या नहीं।

Bituminous rock
बिटूमेनी शैल: शैल या पदार्थ जिसमें भारी हाइड्रोकार्बन होते हैं और जिसके आसवन से तेल निकाला जा सकता है।

Bituminous sand
बिटूमेनी बालू: ऐस्फाल्ट तथा बालू का प्राकृतिक मिश्रण।

Bituminous shale
बिटूमेनी शैल: हाइड्रोकार्बन या बिटूमेनी पदार्थ से युक्त एक प्रकार का शैल। उक्त पदार्थों से समृद्ध होने पर इसके आसवन से तेल या गैस प्राप्त होता है। इसे पाइरोशिष्ट या तेलधारी शैल भी कहते हैं।


logo