logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Asphaltic oil
ऐस्फाल्टी तेल: स्नेहन की दृष्टि से यें नैफ्थेनिक तेल के सदृश्य पदार्थ होते हैं।

Asphaltic residue
ऐस्फाल्टी अवशिष्ट: ऐस्फाल्ट से बना या ऐस्फाल्ट के समान बना हुआ। अक्सर यह ऐस्फाल्ट युक्त अपरिष्कृत तेलों से बने स्नेहक तेलों के लिए प्रयुक्त होता है।

Asphaltic road oil
ऐस्फाल्टी सड़क तेल: ऐस्फाल्ट का गाढ़ा तरल विलयन। कभी-कभी पेट्रोलियम के भारी अपरिष्कृत ऐस्फाल्ट का प्रयोग किया जाता है किन्तु अधिकतर अपरिष्कृत ऐस्फाल्ट पेट्रोलियम के अधिक वाष्पशील घटकों के आसवन से प्राप्त तेल प्रयाग होता है।

Asphaltite
ऐस्फाल्टाइट: उच्च गलनांक वाले ठोस हाइड्रोकार्बन। उदाहरणार्थ-गिल्सोनाइट तथा ग्लेन्सपिच जिनका गलनांक 250-6000 F तथा विशिष्ट गुरुत्व 1.20 होता है।

Asphalt primer
ऐस्फाल्ट प्राइमर: कम श्यानतावाला एक ऐस्फाल्टी द्रव पदार्थ जो अबिटमेनी सतह पर लगाने पर पूर्ण रूप से अवशोषित हो जाता है। इसका उद्देश्य वर्तमान सतह को जलसह बनाना और उसे उचित आधार प्रदान करना है।

Asphalt still
ऐस्फाल्ट आसोत्र: वह आसोत्र, जिसमें ऐस्फाल्ट उत्पाद बनाए जाते हैं।

Asme container
ए. एस. एम. ई. पात्र: ए.एस.एम.ई. कोड के अनुसार बनाया गया अज्वालित दाब पात्र।

Astm
ए. एस. टी. एम.: “अमेरिकन सोसाइटी फार टेस्टिंग मेटेरियल्स” का संक्षिप्त रूप जो पदार्थो का परीक्षण करने वाली एक अमरीकी संस्था है। यह पदार्थों के परीक्षण की विधियों तथा विशिष्टताओं के मानक निर्धारित करती हैं।

Astm distillation
ए. एस. टी. एम. आसवन: गैसोलीन तथा कैरोसिन सदृश उत्पादों पर किया जाने वाले आसवन परीक्षण, जिसके द्वारा प्रारम्भिक तथा अन्तिम क्वथनांक और क्वथन-परास निर्धारित किए जाते हैं।

Astm gum test
ए. एस. टी. एम. गोंद परीक्षण: गैसोलीन में गोंद की मात्रा निर्धारित करने के लिए एक विश्लेषण प्रक्रम। इसमें एक उच्चताप बाथ पर, परिसंचारी वायु की सहायता से, ग्लास पात्र से गैसोलीन प्रतिदर्श को वाष्पित करते हैं।


logo