logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Barrel filler
बैरल भरक: बैरल या पीपेको एक नियत स्तर या नियत मात्रा तक भरने के लिए प्रयुक्त एक स्वचालित यंत्र।

Barrel slack
बैरल स्लेक: अद्रव्य पदार्थों के लिए एक बैरल। सामान्य बैरल से इसकी क्षमता कम होती है।

Base
1. बेस 2. क्षारक: 1. पेट्रोलियम आसवन पर प्राप्त अवशेष। पेट्रोलियम से पैराफिन अवशेष प्राप्त होने पर मूल तेल को पैराफिन बेस कहते हैं। यदि प्राप्त अवशेष पूर्णतः ऐस्फाल्टी हो तो मूल तेल को ऐस्फाल्टी बेस कहते हैं।: 2. वह यौगिक जो जल तथा दूसरे विलायक में घुलने पर हाइड्रोक्सिल आयन देता है तथा अम्ल के साथ अभिक्रिया करके लवण बनाता है। अब अम्ल की इस परिभाषा को व्यापक कर दिया गया है और अब प्रत्येक प्रोटॉन ग्राही अणु को क्षारक कहते हैं।

Basic sediment
तल अवसाद: कुंड के तल में बचा हुआ अवशेष जो तेल की सफाई के बाद प्राप्त होता है। इसे तलीय तलछट (bottom settlings) भी कहते हैं।

Batch coke still
घान कोक आसोत्र: वह आसोत्र जिसमें भरे हुये अपरिष्कृत तेल को कोक तली में ले जाया जाता है। इससे बाष्पशील पदार्थ निकल जाते हैं और केवल कठोर तथा शुष्क कोक बच जाता है।

Batch lubrication
घान स्नेहक: स्नेहन की एक विधि जिसमें कार्यकारी पृष्ठ को आंशिक या पूर्ण रूप से स्नेहक तेल में डुबाया जाता है।

Batch oil
बैच तेल: नीबू के रंग जैसा पीला और कम श्यानता वाला खनिज तेल। विशेष रूप से मोटे रस्सों को बनाने तथा उनके परिरक्षण में इसका प्रयोग किया जाता है।

Batch process
घान प्रक्रम: एक प्रक्रम जिसमें घान के रूप में पेट्रोलियम अथवा उसके किसी प्रभाज का आसवन या कोई अन्य प्रक्रिया की जाती है।

Batch system: (intermittent system)
घान प्रणाली: घान तेल को गर्म करके ताप बढ़ाते हुए विभिन्न प्रभाजों में आसवन करने की विधि। इसे आन्तरायिक प्रणाली (intermittent system) भी कहते हैं।

Batch vaporisation
घान बाष्पन: ताप द्वारा किसी द्रव की निर्दिष्ट मात्रा से वाष्प प्राप्त करना।


logo