logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Baffle
बाधिका: किसी उपस्कर के भीतर स्थित प्लेट, जिसके द्वारा तरल के प्रवाह की दिशा बदलने के बाद उसकी दिशा निर्देशित होती है। इसके द्वारा कभी-कभी तरल भी मिश्रित किये जाते हैं।

Bailer
बहिःक्षेपक, बेलर: जल अवसाद तथा पंक आदि को निकालने का एक उपस्कर।

Balanced gasoline
संतुलित गैसोलीन: उच्च, मध्य तथा अल्प वाष्पशीलता वाले घटकों से निर्मित गैसोलीन। इस प्रकार एक वांछित मिश्रण प्राप्त होता है।

Ball and ring method
गोलिका-वलय विधि: ऐस्फाल्ट, मोम तथा पैराफिन के गलन तथा मृदुकरण तापों के परीक्षण की एक विधि। इस परीक्षण में पदार्थ के गलनांक पर वलय से गोला निकल जाता है।

Bari-sol process
बैरी सॉल प्रक्रम: वह विमोमन प्रक्रम, जिसमें ऐथिलीन डाइक्लोराइड तथा बेन्जोल का मिश्रण विलायक के रूप में प्रयुक्त होता है।

Barium base grease
बेरियम मूलक ग्रीज: स्नेहक तेल तथा बेरियम साबुन से बनाई गई एक स्नेहक ग्रीज।

Barium chloride test
बेरियम क्लोराइड परीक्षण: पेट्रोलियम तेलों में सल्फ्यूरिक अम्ल या सल्फेट की उपस्थिति ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त एक रासायनिक परीक्षण।

Barometric condenser
वायुदाबमापी संघनित्र: वह उपकरण जिसमें जलवाष्प ठंडे पानी के सम्पर्क में आकर संघनित हो जाते है। इसमें संघनित जल की निकास-नली की ऊंचाई 10.34 मीटर होती है।

Barometric pressure
वायुमंडलीय दाब: देखिए-atmospheric pressure

Barrel
बैरल: पेट्रोलियम उद्योग में द्रव के मापन की एक मानक इकाई।: 1 बैरल = 156 लिटर = 35 इम्पीरियल गैलन = 42 यू. एस. गैलन।


logo