logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Astm melting point
ए. एस. टी. एम. गलनांक: वह ताप जिस पर मोम गलना प्रारम्भ करता है।

Atomiser
कणित्र: किसी द्रव या ठोस को बारीक फुहार या सूक्ष्म कणों के रूप में बदलने वाला यन्त्र।

Atmospheric pressure
वायुमंडलीय दाब: वायुमंडलीय दाब, जिसे साधारणतया पारद के स्तम्भ की ऊंचाई के द्वारा व्यक्त किया जाता है। वस्तुतः यह इतनी ही ऊंचाई वाले तथा एक वर्ग सेन्टीमीटर अनुप्रस्थ काट वाले पारद-स्तम्भ के भार के बराबर होता है। समुद्र तल पर मानक दाब 2.013x106 डायन होता है और यह पादर-स्तम्भ की 76.00 सेमी की ऊंचाई द्वारा व्यक्त किया जाता है। एक वायुमंडलीय दाब = 1.013 x 105 Pa (पस्कल)।

Autofining
स्वतः परिष्करण: आसुतों के विगंधकन के लिए एक स्थिर संस्तरीय उत्प्रेरकी प्रक्रम। इस प्रक्रम के दौरान, विगंधकन के लिए हाइड्रोजन भी उत्पन्न होती है। यह ब्रिटिश पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा प्रस्तुत प्रक्रम है जिसमें ऐलुमिना पर कोबाल्ट मॉलिब्डेनम, उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है।

Autogenous ignition temperature
स्वतः प्रज्वलन ताप: किसी धातु के मापन पात्र का वह न्यूनतम ताप, जो पेट्रोलियम मिश्रण या उसके वाष्प और वायु के दहन के लिए आवश्यक होता है।

Avcat
ऐवकेट: वायुयान वाहकों में प्रयुक्त एक भारी कैरोसिन ईंधन।

Average temperature
माध्य ताप: प्रत्येक दिन के 24 घंटों का शुष्क बल्ब वायुमंडलीय औसत ताप जो डिग्री फारेनहाइट या सेल्सियस में मापा गया हो।

Avgas
ऐवगैस: पिस्टन प्ररुपी वायुयान-इंजन में प्रयोग किया जाने वाला ईंधन।

Aviation method
वैमानिक विधि: स्फुलिंग प्रज्वलन वायुयान इंजन में प्रयोग के लिए तनुमिश्रण दशाओं में इंधन की स्फोटसीमा ज्ञात करने की एक विधि।

Aviation mix
वैमानिक मिश्रण: टेट्राएथिल लेड, एथिलीन डाइब्रोमाइड और रंजक से युक्त एक अपस्फोटरोधी तरल जिसका प्रयोग वैमानिक गैसोलिन में किया जाता है।


logo