logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ammonia
अमोनिया: हाइड्रोजन तथा नाइट्रोजन की अभिक्रिया से बनाया गया रंगहीन द्रव या गैस। इस अभिक्रिया के लिए नाइट्रोजन, मेथेन से या उत्प्रेरकी पुनःसंभावन द्वारा प्राप्त की जाती है। इसका उपयोग नाइट्रिक अम्ल, अमोनियम नाइट्रेट, अमोनियम सल्फेट, यूरिया, हाइड्राजीन, सोडियम साइनाइड तथा अन्य रसायनों के संश्लेषण में प्रशीतक और उर्वरक के रूप में तथा संश्लेषित तंतुओं के निर्माण आदि में किया जाता है।

Ammonium nitrate
अमोनियम नाइट्रेट: जलीय अमोनियम नाइट्रेट विलयन में अमोनिया और नाइट्रिक अम्ल की अभिक्रिया से बनाया गया रंगहीन या श्वेत ठोस। इसका उपयोग उर्वरक तथा नइट्रोजन आँक्साइड के अवशोषक के रूप में और नाइट्रस ऑक्साइड और कीटनाशकों के निर्माण में किया जाता है।

Ammonium sulphate
अमोनियम सल्फेट: अमोनिया तथा सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से बनाये गये श्वेत-धूसर क्रिस्टल। इसका उपयोग उर्वरक और अग्निसहकर्मक के रूप में तथा जल उपचार और वस्त्र निर्माण में किया जाता है।

Amyl alcohol (butyl alcohol)
ऐमिल ऐल्कोहॉल: पेन्टेन के क्लोरीनन और तत्पश्चात क्षारीय जल-अपघटन से बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग ऐमिल ऐसीटेट, लैकर, विलायक, सुघट्यकारी तथा तेल, रेजिन, सल्फर, फास्फोरस, और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्माण में तथा रबर के वल्खनीकरण में किया जाता है।

Amyl chloride
ऐमिल क्लोराइड: मिश्रित पेन्टेन के क्लोरीनन द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग अन्य ऐमिल यौगिकों तथा रबड़ सीमेन्ट के निर्माण में तथा विलायक के रूप में किया जाता है।

Amyl napthalene
ऐमिल नेफ्थेलीन: n-पेन्टेन तथा ऐमिल क्लोराइड के नैफ्थेलीन द्वारा ऐल्किलन से बनाया गया पीला या भरा द्रव। इसका उपयोग उच्च क्वथनांक विलायक तथा स्थिर ताप वाथ माध्यम के रूप में तथा कपड़ा उद्योग के रसायनों, रेजिनों, सुघट्यकारी और ऐस्फाल्टी पदार्थों के निर्माण में होता है।

Amyl phenol
ऐमिल फिनॉल: फीनॉल के n-पेन्टेन के साथ ऐल्किलन से बनाया गया तृण-रंग का ठोस। इसका उपयोग पेन्टों में परिक्षेपक, मिश्रक तथा प्रतित्वचन कर्मक तथा रसायन मध्यवर्ती के रूप में किया जाता है।

Aniline point
ऐनिलीन बिंदु: वह निम्नतम ताप, जिस पर ताजी आसवित ऐनिलीन, परीक्ष्य पैट्रोलियम पदार्थ के बराबर आयतनों की मात्रा में पूर्णतया मिश्रित हो जाती है।

Annular space
वलयाकार अन्तराल: दो बेलनों के बीच का अन्तराल। कूप में डाले गए पाइप व कूप के बीच का भाग।

Anticline
अपनति: उभार के रूप में भूपर्त।


logo