logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z


Abel tester
आबेल परीक्षित्र: स्फुरांक निर्धारित करने के लिए पेट्रोलियम के परीक्षण में प्रयुक्त एक उपकरण। वह यंत्र 120˚ से कम स्फुरांक वाले पेट्रोलियम-उत्पादों के लिए काम आता है। इसे आबेल-स्फुरांक उपकरण भी कहते हैं।

Absolute pressure
निरपेक्ष दाब: किसी तरल में एक बिन्दु पर पड़ने वाला कुल दाब जो प्रमापी तथा वायुमंडलीय दाबों के योग के बराबर होता है।

Absolute viscosity
निरपेक्ष श्यानता: वह बल जो 1 सेमी मोटी परत वाले द्रव के 1 सेमी2 समतल पृष्ठ में दूसरे समांतर समतल पृष्ठ के सापेक्ष 1 सेमी/सेकंड की गति से संचरण करता है।

Absorb (arosorb) process
ऐरोशोषण प्रक्रम: परिष्करण धाराओं में अनऐरोमैटिक यौगिकों से ऐरोमैटिक यौगिकों को अलग करने का प्रक्रम। उदाहरणार्थ, संभावित उत्प्रेरकी उत्पाद से ऐरोमैटिक यौगिकों को जेली द्वारा पृथक करना तथा बाद में विशोषण द्वारा जैली से ऐरोमैटिक यौगिकों को पुनः प्राप्त करना।

Absorption
अवशोषण: वह प्रक्रिया, जिससे एक पदार्थ दूसरे पदार्थ में समाविष्ट हो जाता है।

Absorption gasoline
अवशोषण गैसोलीन: प्राकृतिक गैस या परिष्करणी गैस से अवशोषण प्रक्रिया द्वारा प्राप्त गैसोलीन।

Absorption oil
अवशोषण तेल: भारी घटकों से हल्के घटकों को अवशोषण-प्रक्रिया द्वारा पृथक करने के लिए प्रयुक्त तेल। भारी घटक तेल और भाप के घनिष्ट सम्पर्क में आने पर इस तेल द्वारा अवशोषित कर लिये जातेहैं।

Absorption system
अवशोषण तंत्र: प्राकृत गैसोलीन के निर्माण की एक विधि, जिसमें टावर के समान उपकरण में तेल को लगातार छिड़कने के बाद प्राकृत गैस की हल्की वाष्प, तेल में अवशोषित हो जाती है।

Accelerated aging test
त्वरित कालप्रभावन परीक्षण: किसी उत्पाद पर सामान्य अवस्थाओं में अधिक समय तक भंडारण के प्रभाजों को, नियंत्रित दाब, ताप, विकिरण और अन्य विभिन्नताओं की सहायता से कम समय में ही सम्पन्न करने का प्रक्रम।


logo