logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंबुधीय
वि.
भूवि.
सागर के जल से संबंधित। जैसे: अवसाद, जो भूमि से व्युत्पन्न न होकर गभीर सागरों में बने हों।
pelagic

अंश
पुं.
सा. अर्थ
हिस्सा, भाग।

अंश
पुं.
गणि.
(i) खंड, टुकड़ा, भिन्न संख्या में पंक्ति के ऊपर का अंक जो नीचे की संख्या का भाग प्रदर्शित करता है। (ii) कोण मापने की पाष्ठिक पद्धति में प्रयुक्त एक मात्रक जो समकोण का 1/90 भाग होता है; (iii) भारतीय ज्योतिष में चंद्र, सूर्य आदि ग्रहों के प्रकाश, प्रखरता आदि के विचार से उनका सोलहवाँ भाग।
numerator degree;

अंश
पुं.
पर्या.
कला।

अंश
पुं.
पत्र.
किसी लेख का वह भाग जिसे कहीं उद्धृत अथवा संदर्भित किया गया हो।
passage

अंश
पुं.
वाणि
किसी कंपनी की संपूर्ण पूँजी का एक निर्धारित भाग जिसका प्राय: विक्रय किया जाता है और जिसके आधार पर लाभांश दिया जाता है।
share

अंश
पुं.
भू.
भूमध्य रेखा से सूर्य के अक्ष को मापने की दूरी। जैसे: कर्क रेखा, 23½ उत्तर (अक्षांश), मकर रेखा 23½ दक्षिण (अक्षांश)।
degree

अंश अधिपत्र
पुं.
वाणि.
किसी कंपनी आदि के निर्धारित भाग की पुष्टि करने वाली लिखत।
share warrant

अंश अधिपत्र
पुं.
वाणि.
दे. अंश (वाणि)।

अंशकर्ता
पुं.
प्रशा.
संयुक्त देयता वाले कार्य के लिए अपना अंश देने वाला व्यक्ति।
contributor


logo