logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

हर्जाना
पुं.
प्रशा., वाणि.
हानि अथवा क्षति की भरपाई के लिए माँगी अथवा स्वीकृत राशि।
damages

हर्जाना
पुं.
पर्या.
नुकसानी।

हर्ट्स
पुं.
भौ.
आविष्कारक के नाम पर रखा गया आवृत्ति का एक एस.आई. मात्रक प्रतीक Hz, यह एक सेकंड में नियमित घटना की पुनरावृत्ति की संख्या है।
hertz

हलंत
वि.
शा.अर्थ
हल् (यानी व्यंजन) से अंत होने वाला (शब्द)।
consonant ending word

हलंत
पुं.
भाषा.
व्यंजनांत शब्द, यानी वह शब्द जिसका अंतिम वर्ण (विशुद्ध) व्यंजन हो। उदा. हिंदी में वाक्, महत् आदि हलंत शब्द हैं।

हलंत
पुं.
दे. हल्।

हलंत
पुं.
तु.
अजंत।

हल
पुं.
गणि.
ज्ञात आँकड़ों, तथ्यों अथवा विधियों की सहायता से अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने का प्रक्रम।
Solution, plough

हल
पुं.
कृषि
जमीन जोतने का एक बड़ा उपकरण जिसके निचले सिरे पर लोहे का तीखा फाल लगा होता है और बीज बोने से पहले जिसकी सहायता से खेत को फाड़ा जाता है।

हलकी धातुएँ
स्त्री.बहु.
रसा.
धातुएँ जिनका आपेक्षिक घनत्व सामान्यत: 5 से कम होता है। जैसे: मैग्नीशियम, ऐलुमिनियम आदि।
light metals


logo