logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

हर
स्त्री.
तु.
भाजक।

हऱफनमौला खिलाड़ी
पुं.
खेल.
(क्रिकेट) बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही फ़नों में माहिर खिलाड़ी। जैसे: कपिल देव (भारत), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) आदि।
all rounder

हरा कासीस
पुं.
रसा.
फ़ेरस सल्फ़ेट का सामान्य नाम।
green vitriol

हरात्मक श्रेढी
स्त्री.
गणि.
उन राशियों का अनुक्रम जिनके व्युत्क्रम समांतर श्रेढी में हों। जैसे: ⅓, ⅕, ⅟7, ⅟9
harmonic progression

हरित क्रांति
स्त्री.
कृषि
भारत में बीसवीं सदी के अंतिम दशकों में किसानों द्वारा उत्तम बीजों, उर्वरकों और कीटनाशकों, सिंचाई के साधनों तथा सुधरे हुए औज़ारों आदि के उपयोग से प्रति हैक्टेयर उपज बढ़ाकर देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने वाली सुविचारित योजना को दिया गया नाम।
green revolution

हरित लवक
पुं.
वन.
क्लोरोफ़िलधारी लवक जो प्रकाश संश्लेषण का केंद्र होता है।
chloroplast

हरिताश्म
पुं.
दे. जेड।

हरिमाहीनता
स्त्री.
शा.अर्थ
हरेपन का न होना या उसकी कमी।
chlorosis

हरिमाहीनता
स्त्री.
कृषि
प्रकाश की उपस्थिति के बावजूद लोहा, मैग्नीशियम आदि की कमी अथवा किसी बीमारी के कारण सामान्यतया पर्णहरित वाले अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण हुई हरेपन की कमी।

हरी खाद
स्त्री.
कृषि
किसी फ़सल को हरी अवस्था में ही (खेत में) जोतकर बनाई गई खाद।
green manure


logo