logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

लघुतावाची प्रत्यय
पुं.
भाषा.
संज्ञा में जुड़ने वाले वे प्रत्यय जो लिंग आदि व्याकरणिक कोटियाँ नहीं दर्शाते, बल्कि संज्ञा की लघुता दिखाते हैं। उदा. लोटा से लुटिया (छोटा लोटा), खाट से खटिया, डिब्बा से डिब्बी या डिबिया, बाल से बालक।
diminutive suffix

लघुतावाची प्रत्यय
पुं.
पर्या.
अल्पार्थक।

लघुपत्र
पुं.
पत्र.
छोटे आकार का समाचार पत्र; समान्यत: दैनिक समाचार पत्र का प्राय: आधा। टिप्पणी: उत्तेजना उत्पन्न करना इसका अभिन्न अंग मान लिया गया है। उदा. प्राय: सभी दैनिक 'ईंवनिंग न्यूज़' तथा मुंबई से पूर्व प्रकाशित 'ब्लिट्ज़' साप्ताहिक।
tabloid

लघु परिपथ
पुं.
भौ., वि. इंजी.
विद्युत् परिपथ के दो बिंदुओं के बीच जाने-अनजाने संपर्क हो जाना, जिससे सारी धारा लघु पथ से ही प्रवाहित होने लगती है।
short circuit

लघु लोह चुंबकत्व
पुं.
भौ.
कम आयाम का लौह चुंबकत्व होने का गुणधर्म जो कि फ़ेराइट आदि में पाया जाता है।
ferrimagnetism

लघु लोह चुंबकत्व
पुं.
तु.
चुंबकत्व।

लघुवाद न्यायालय
पुं.
विधि
ऐसे न्यायालय जिन्हें छोटी राशि के विवादों पर संक्षिप्त विचार करके निर्णय करने के अधिकार मिले हों।
Small cause court

लघुशिरस्कता
स्त्री.
आयु.
सिर के सामान्य से छोटा होने की अवस्था जिसे मंद बुद्धि के साथ जोड़ा जाता है।
microcephaly

लघुशीर्ष
पुं.
दे. गौणशीर्ष।

लज्जा भंग करना
स.क्रि.
विधि
किसी स्त्री के शील को क्षति पहुँचाने का कार्य करना।
to outrage modesty


logo