logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

लिमि.
वि.
लिमिटेड का संक्षिप्त रूप।
Ltd.

लिमि.
वि.
पर्या.
सीमित।

लिमि.
वि.
दे. लिमिटेड।

लिमिटेड
वि.
वाणि.
(ऐसा व्यावसायिक प्रतिष्ठान) जिसकी पूँजी शेयरों में विभक्त हो और प्रत्येक शेयर धारक की देयता उसके शेयरों की अप्रदत्त राशि तक सीमित हो।
Ltd.

लिमिटेड
वि.
पर्या.
सीमित। टिप्पणी: यह शब्द प्राय: प्रतिष्ठान के नाम के अंत में जोड़ा जाता है। जैसे: दिल्ली कोओपरोटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड।

लीग पद्धति
स्त्री.
खेल.
प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐसा तरीका जिसमें कुल खिलाड़ियों या टीमों को पहले कुछ वर्गों में बाँट दिया जाता है और उन वर्गों में परस्पर मुकाबला होता है। फिर प्रत्येक वर्ग के दो विजेताओं के बीच नियमानुसार आपस में मुकाबला होता है और इस प्रकार क्वार्टर फ़ाईनल, सेमी फाइनल और फ़ाइनल मैच खेलकर अंतिम परिणाम घोषित किया जाता है।
league system

लीग पद्धति
स्त्री.
तु.
हार निकास पद्धति।

लीड
पुं.
दे. मुखड़ा, आमुख।

लीप वर्ष
पुं.
भू.
366 दिन का वर्ष यानी जिसके फरवरी मास में सामान्यत: 28 दिन के स्थान पर 29 दिन होते हैं।
leap year

लीप वर्ष
पुं.
पर्या.
अधिवर्ष। टिप्पणी: हर चौथा वर्ष लीप वर्ष होता है। उस वर्ष की संख्या में 4 का भाग देने पर शून्य बचता है। जैसे 2004, 2008, 2012. शताब्दी वर्ष लीप वर्ष तब होते हैं जबकि वे 400 से भाज्य हों। जैसे: 1600, 2000।


logo