logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
शा.अर्थ.
लिपि में अंकित करना।
phonemic transcription

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
भाषा.
उच्चरित भाषा रूप को रूढ़ स्वनिमिक वर्णमाला की सहायता से अंकित करना।

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
वक्ता द्वारा उच्चरित कथन को आशुलिपिक द्वारा पहले से ही किसी निर्धारित पद्धति (जैसे पिटमेन पद्धति) वाले विशेषक चिह्नों से शीघ्र लिपि में अंकित कर फिर उसे प्रचलित लिपि में (देवनागरी, रोमन आदि में) टंकित कर प्रस्तुत करना।
shorthand writing

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
किसी भी उच्चरित कथन को स्वनविज्ञान के विशेषज्ञ द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वनिक वर्णमाला (IPA) वाले लिपि चिह्नों तथा विशेषक चिह्नों का उपयोग करते हुए लिपिबद्ध करना ताकि उक्त कथन की सारी स्वनिक विशेषताओं को ज्यों-का-ज्यों प्रस्तुत किया जा सके।
narrow transcription

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
पर्या.
सूक्ष्म लिप्यंकन।

लिप्यंकन (लिपि+अंकन)
पुं.
तु.
लिप्यंतरण।

लिप्यंतरण (लिपि+अंतरण)
पुं.
शा.अर्थ.
लिपि का अंतरण।
transliteration

लिप्यंतरण (लिपि+अंतरण)
पुं.
भाषा.
किसी एक भाषा की प्रचलित लिपि में लिखे गए शब्दों को दूसरी भाषा की प्रचलित लिपि के समान वर्णों में बदल कर लिखना ताकि पहली भाषा की लिपि से अनभिज्ञ व्यक्ति भी दूसरी भाषा की ज्ञात लिपि के माध्यम से पहली भाषा के शब्दों का ठीक तरह से निकटतम उच्चारण कर सके। जैसे: देवनागरी में लिखित हिंदी या संस्कृत को रोमन में लिप्यंतरित करना; अथवा तमिल शब्दों को परिर्धित देवनागरी के माध्यम से प्रस्तुत करना।

लिप्यंतरण (लिपि+अंतरण)
पुं.
तु.
लिप्यंकन।

लिफ़्ट
स्त्री.
दे. उत्थापक, उत्थापित्र।


logo