logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

रक्त रुधिर कणिका (रक्त=लाल)
स्त्री.
दे. रक्त रुधिराणु।

रक्त रुधिराणु (रक्त=लाल)
पुं.
आयु., जंतु.
खून में पाई जाने वाली लाल रंग की कणिका/कनी; रुधिर की चपटी, गोलाकार कणिका जिसमें लाल वर्णक हीमोग्लोबिन होता है।
red bolld corpuscle

रक्त रुधिराणु (रक्त=लाल)
पुं.
पर्या.
रक्त रुधिर कणिका।

रक्त रुधिराणु (रक्त=लाल)
पुं.
तु.
श्वेत रुधिर कणिका।

रक्तसंबंध
पुं.
शा.अर्थ.
रक्त का संबंध यानी वंशगत एकता या समानता।
blood relationship

रक्तसंबंधी
पुं. बहु.
समा.
वे व्यक्ति जो रक्तसंबंध से जुड़े हों अर्थात जो एक ही सामान्य पूर्वज के वंश के हों।
blood relation, genetic relation

रक्तस्राव
पुं.
आयु.
भित्तियों के फट पड़ने या किसी अन्य कारक से वाहिकाओं से रुधिर का बाहर निकलना।
(haemorrhage) bleeding

रक्तहीन क्रांति
स्त्री.
इति.
इंग्लैंड के इतिहास में 1688 ई. का वह घटनाक्रम जिसके परिणामस्वरूप जेस्म द्वितीय को गद्दी छोड़कर भागना पड़ा और विलियम तथा मेरी को इंग्लैंड के सिंहासन पर बैठने का अधिकार प्राप्त हुआ। इसे 'गौरवमय क्रांति' भी कहा गया है।
Bloodless Revolution., Glorious Revolution

रक्तहीन क्रांति
स्त्री.
इति.
क्रांति जिसकी सफलता में रक्तपात का प्रमुख हाथ न रहा हो।
Bloodless Revolution

रक्ताल्पता
स्त्री.
दे. अरक्तता।


logo