logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

राजनयिक उन्मुक्ति
स्त्री.
प्रशा., राज.
राजनयिकों और उनके परिवारजनों की अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत तलाशी, गिरफ़्तारी, सीमाशुल्क, कराधान आदि में मिलने वाली छूट।
diplomatic immunity

राजनयिक डाक थैला
पुं.
प्रशा., राज.
विदेश मंत्रालय और उसके दूतावासों के बीच या दूतावासों के बीच पारस्परिक पत्रव्यवहार संबंधी सामग्री ले जाने वाला सीलबंद थैला जिसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार विदेशी सरकार द्वारा निरीक्षण के लिए खोला नहीं जा सकता।
diplomatic bag

राजनीति
स्त्री.
राज.
राज्य का शासन चलाने और तदनुसार प्रजा (जनता) का पालन करने की नीति, कला या सिद्धांत; शासन-कला।

राजनीति
स्त्री.
सार्वजनिक नीतिशास्त्र
politics

राजनीति
स्त्री.
समाज में व्याप्त शक्ति-संघर्ष

राजनीति
स्त्री.
(अपमानजनक या अवमूल्यन प्राप्त लाक्षणिक अर्थ) चालबाज़ी

राजनीति
स्त्री.
तु.
राजनय।

राजनीतिक अभिकर्ता
पुं.
दे. राजनीतिक एजेंट।

राजनीतिक एजेंट
पुं.
भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति के पहले देशी रियासतों, रजवाड़ों में बर्तानवी सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी जो रियासत के कार्यकलाप पर कड़ी निगरानी रखता था और यदि रियासत में कहीं बर्तानवी नीतियों के विरुद्ध काम होता देखता तो नरेशों को उचित परामर्श देता था। व्यवहार में इस प्रकार के परामर्श को मानना संबंधित नरेश के लिए अनिवार्य होता था।
Political Agent

राजनीतिक एजेंट
पुं.
पर्या.
राजनीतिक अभिकर्ता।


logo