logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

रसीद सहित बिल
पुं.
प्रशा.
भुगतान के लिए प्रस्तुत ऐसा बिल जिस पर बिल की राशि के भुगतान की रसीद भी साथ ही दे दी गई हो।
pre-receipted bill

रसीदी टिकट
स्त्री.
प्रशा.
(आज की स्थिति में) पाँच हज़ार या उससे अधिक का भुगतान लेते समय रसीद पर चिपकाया जाने वाला (एक रुपए का) विशेष टिकट।
revenue stamp

रसोचिकित्सा
स्त्री.
कृषि, आयु.
रसायनों द्वारा उपचार जिससे रोगी पादप के और कैंसर रोगी के ऊतकों से रोगजनक का उन्मूलन किया जाता है।
chemotherapy

रसोचिकित्सा
स्त्री.
पर्या.
रसायन चिकित्सा।

रहतिया
पुं.
वाणि.
लेखा-अवधि के अंत में भंडार में विद्यमान माल; उसका मूल्य।
closing stock

रहवाल
स्त्री.
खेल.
धीमी चाल; मंथर गति, घोड़े की ठवन।
amble

रहवाल चलना
अ. क्रि.
खेल.
घोड़े द्वारा एक तरफ़ के दोनों पैर एक साथ उठा कर धीमी गति से चलना।
amble

राँगा
पुं.
दे. टिन।

राँगा चढ़ाना
स.क्रि.
दे. कलई करना।

राइबोसोम
पुं.
कृषि
कोशिकाद्रव्यी संरचना जिसमें प्रोटीनों का संश्लेषण होता है।
ribosome


logo