logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

रव
पुं.
भौ.
अवांछित ध्वनि; शोर।
noise

रव शामक
वि.पुं.
भौ., यां. इंजी
(युक्ति) जो क्रमिक गैस मोचन से इंजन की आवाज़ कम कर देती है।
silencer

रविउच्च
वि./पुं.
खगो.
किसी ग्रह अथवा धूमकेतु की कक्षा का वह बिंदु जो सूर्य के केंद्र से अधिकतम दूरी पर होता है। पृथ्वी प्रतिवर्ष पहली जुलाई के आसपास इस बिंदु पर पहुँचती है।
aphelion

रविउच्च
वि./पुं.
पर्या.
सूर्योंच्च, अपसौर।

रविउच्च
वि./पुं.
तु.
रविनीच।

रविनीच
वि./पुं.
खगो.
किसी ग्रह अथवा धूमकेतु की कक्षा का वह बिंदु जो सूर्य के केंद्र से कम-से-कम दूरी पर होता है। पृथ्वी प्रति वर्ष पहली जनवरी के आसपास इस बिंदु पर पहुँचती है।
perihelion

रविनीच
वि./पुं.
पर्या.
उपसौर।

रविवारीय परिशिष्ट
पुं.
पत्र.
समाचार-पत्र के रविवार को प्रकाशित होने वाले संस्करण के वे अतिरिक्त पृष्ठ जिनमें विविध प्रकार के विषयों पर सामग्री प्रकाशित होती है।
Sunday supplement

रविवारीय संस्करण
पुं.
पत्र.
किसी समाचार-पत्र का वह संस्करण जो प्रत्येक रविवार को प्रकाशित होता है और जिसमें सामान्य से अधिक पृष्ठ होते हैं। इनमें विविध प्रकार के लेखादि और सूचनाएँ होती हैं।
Sunday edition

रश्मि
स्त्री.
दे. किरण।


logo