logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

भार
पुं.
पर्या.
तौल, वज़न, बोझ।

भारत की संचित निधि
स्त्री.
विधि
भारत सरकार को प्राप्त सभी राजस्व; सरकार द्वारा हुंडियाँ निर्मित करके, उधार द्वारा या अर्थोपाय अग्रिमों द्वारा लिए गए सभी उधार और उधारों के प्रतिदाय में सरकार को प्राप्त सभी एकत्रित धन राशियाँ। (भा. सं.अनु. 264)।
Consolidated Fund of India

भारत की संचित निधि
स्त्री.
तु.
राज्य की संचित निधि।

भारत सरकार सेवार्थ (अभिव्यक्ति)
अभि.
प्रशा.
सरकारी डाक टिकटों का प्रयोग करने लिए प्राधिकृत कार्यालयों और संस्थाओं द्वारा प्रेषित चिट्ठी-पत्रियों के आवरणों और पैकिटों पर छपे शब्द जो इस डाक विशिष्टता का बोध कराते हैं।
On India Government Service

भारतीय जल सीमा
स्त्री.
अं. विधि
भारत की स्थल सीमा के बाहर का वह समुद्री क्षेत्र जिस पर अंतरराष्ट्रीय विधि के अधीन भारत को (तदनुसार किसी भी संबंधित देश को) शासनिक अधिकार प्राप्त हैं।
Indian waters

भारतीय जल सीमा
स्त्री.
पर्या.
भारतीय सागर खंड।

भारतीय पोस्टल ऑर्डर
पुं.
प्रशा.
डाक-विभाग के माध्यम से छिटपुट रकम भेजने का साधन जो सामान्य आकार के कागज़ पर उसकी मूल्य राशि सहित भारत सरकार के मुद्रणालय में छपा होता है। ये कई सुविधाजनक राशियों में मिलते हैं और इन्हें किसी संस्था के घोषित अधिकारी के नाम अंकित एवं रेखित किया जाता है। सुरक्षित रूप से धन-प्रेषण की इस सुविधा का उपयोग आवेदन पत्रों के साथ शुल्क अदा करने के लिए प्राय: किया जाता है।
Indian Postal Order

भारतीय रिज़र्व बैंक
पुं.
अर्थ.
राज्य स्वामित्व वाला बैंक जो एक गवर्नर और चार उप गवर्नरों के साथ-साथ केंद्रीय निदेशक मंडल के मार्गदर्शन में निम्नलिखित कार्य संपादित करता है-

भारतीय रिज़र्व बैंक
पुं.
एक रुपए से अधिक मूल्य वाले नोटों का विनियमन।

भारतीय रिज़र्व बैंक
पुं.
भारत सरकार और राज्य सरकारों, वाणिज्यिक-बैंकों तथा राज्य सरकारी बैंकों के बैंकर का कार्य।


logo