logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

भांड कर्म
पुं.
मिट्टी के बर्तन (सामूहिक रूप से)।
pottery

भांडागार
पुं.
प्रशा., वाणि.
(i) विनिर्माता या थोक-विक्रेता द्वारा बड़ी मात्रा में बनाए गए माल को सुरक्षित रखने के लिए बना स्थल; (ii) सरकारी गोदाम जहाँ शुल्कदेय माल रखा जाता है।
warehouse

भांडागार
पुं.
पर्या.
मालगोदाम।

भाई-भतीजावाद
पुं.
राज.
सत्तासीन लोगों द्वारा अपने नाते-रिश्तेदारों और मित्रों-परिचितों को उनकी अयोग्यता के बावजूद ऊँचे पदों पर स्थापित करने, ठेके या रियायतें देने आदि की अनुचित प्रथा।
nepotism

भागत: छूट
स्त्री.
विधि, वाणि.
(भुगतान, दंड आदि में) आंशिक छूट, अपूर्ण छूट।
partial exemption

भागत: लिखित और भागत: वाचिक
वि.
विधि
(करार, संविदा आदि) जो अंशत: लिखित रूप में हो और अंशत: केवल मौखिक रूप में।
partly in writing and partly by word of mouth

भागदेय
पुं.
वाणि.
वह (लाभांश) राशि जिसका वितरण करने के लिए सदस्य संख्या के अनुरूप उसमें भाग दिया जाए।
dividend

भागफल
पुं.
गणि.
किसी एक राशि को एक दूसरी राशि से भाग देने पर प्राप्त फल। जैसे: 21 को 7 से भाग देने पर भागफल 3 प्राप्त होता है।
quotient

भागिक पालन
पुं.
विधि
किए हुए करार अथवा दिए हुए वचन आदि का अपूर्ण निष्पादन।
part performance

भागिक संदाय
पुं.
विधि, वाणि.
भुगतान की जाने वाली राशि की आंशिक चुकौती।
part payment


logo