logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

भरपाई
स्त्री.
पर्या.
भुगतान।

भरी
स्त्री.
दे. ताली 3।
admonition

भर्त्सना
स्त्री.
प्रशा., विधि
अनुचित, दोषपूर्ण या अपराधपूर्ण कार्य के लिए सक्षम व्यक्ति द्वारा दंड स्वरूप की गई निंदा।
admonition, (reproach), (warning), (reprimand)

भर्त्सना
स्त्री.
तु.
धिग्दंड, चेतावनी, निंदा

भविष्य निधि
स्त्री.
प्रशा.
कर्मचारी और उसके परिवार की भावी आवश्यकताओं के लिए सेवा-काल के दौरान उसके वेतन से नियमित रूप से की जाने वाली अनिवार्य कटौती और उस पर अर्जित ब्याज से निर्मित निधि जो कर्मचारी के सेवा-निवृत्त होने पर उसे मिल जाती है। भविष्य निधि दो प्रकार की होती है: (i) सामान्य भविष्य निधि। (ii) अंशदायी भविष्य निधि।
(G.P.F.) (C.P.F.)

भविष्यलक्षी
वि.
जिसमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का ध्यान रखा गया हो; जिसका भविष्य में होने वाली क्रियाओं पर प्रभाव पड़े।
prospective

भविष्यलक्षी और भूतलक्षी
वि.
जिसमें भविष्य में होने वाली और भूतकाल में हो चुकी दोनों प्रकार की घटनाओं का ध्यान रखा गया हो; जिसका भविष्य में होने वाली और भूत में हो चुकी दोनों प्रकार की क्रियाओं पर प्रभाव पड़े।
prospective and retrospective

भस्त्रिका प्राणायाम
पुं.
शा.अर्थ.
भस्त्रिका भट्ठी की धौंकनी।

भस्त्रिका प्राणायाम
पुं.
योग
प्राणायाम का एक भेद जिसमें लोहार की धौंकनी के समान वेग से श्वास को भीतर लेकर उसे वेग से ही बाहर निकालते हैं। 20-30 बार स्वास को भीतर-बाहर लेने-छोड़ने के पश्चात् पूरा श्वास भर कर उसे भीतर ही रोक लेते हैं और जब वह नहीं रुके तो धीरे-धीरे बाहर निकाल देते हैं।

भांड कर्म
पुं.
रसा.
चिकनी मिट्टी को सानकर और चाक पर इच्छित आकार देने के बाद पका कर बर्तन बनाने की कला।


logo