logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

भग
स्त्री.
प्राणि.
स्तनपोषियों की बाह्य मादा जननेंद्रिय जो दो जोड़े ओष्ठों से आवृत एक दरार होती है और जिसमें योनिद्वार और मूत्रद्वार दोनों खुलते हैं।
vulva

भग
स्त्री.
तु.
योनिद्वार, मलद्वार।

भगशिश्निका
स्त्री.
प्राणि.
स्त्री जननेंद्रिय में शिश्न के आकार का छोटा-सा अंग।
clitoris

भगोड़ा
पुं.
सा. अर्थ
भागा हुआ; फरार व्यक्ति।
absconder

भगोड़ा
पुं.
विधि
व्यक्ति जो धोखा देने के उद्देश्य से अदालत अथवा कानून की सीमा से चुपचाप बाहर भाग जाए।

भगोड़ा अपराधी
पुं.
दे. प्रपलायी अपराधी।

भट्ठा
पुं.
यां. इंजी.
मिट्टी के बर्तन, ईँटें आदि पकाने का आवाँ; गढ़ी हुई मिट्टी की कच्ची ईटों या बर्तनों को पिरामिड के आकार में जमाकर तथा बीच में खोखले भाग में ईंधन भर कर उन्हें पकाने का स्थान अथवा इस तरह पकाई गई ईंटों/बर्तनों का संग्रह।
kiln

भट्ठा
पुं.
पर्या.
आवाँ

भट्ठा
पुं.
तु.
भट्ठी।

भट्ठी
स्त्री.
यां. इंजी.
सब ओर से बंद पात्र या स्थल जो प्रज्वलित ईंधन के उच्च ताप से पानी या किसी अन्य द्रव्य को खौलाकर भाप पैदा करने या धातु के गलाने के काम आता है। जैसे: भाप के इंजन की भट्ठी, शराब की भट्ठी या धातु गलाने की भट्ठी आदि।
distillery; liquor shop; furance


logo