logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

पटकी गेंद
स्त्री.
पर्या.
तेज़ टप्पेदार गेंद।

पटलन
पुं.
दे. स्तरिकायन।

पटल विरूपण
पुं.
भूवि.
प्रक्रम जिसके द्वारा भूपर्पटी का विरूपण होकर महाद्वीप, सागर, पर्वत आदि का निर्माण होता है।
diastrophism

पटलिका
स्त्री.
शा.अर्थ.
(बहुत) छोटा पटल।

पटलिका
स्त्री.
कंप्यू.
दे. चिप।

पटिया
पुं.
स्था.
समतल, छोटी, समान आकार की पत्थर या सीमेंट की बनी पट्टिकाएँ जिन्हें बिछाकर मार्ग को अथवा आँगन को समतल किया जाता है।
slab

पटेबाज़ी
स्त्री.
खेल.
प्रतिपक्षी पर सफल प्रहार के लक्ष्य से की गई संचलन श्रृंखला।

पट्टांतरण
पुं.
विधि
भूमि, वासगृह आदि का अन्य संक्रामण।
demise

पट्टांतरण
पुं.
दे. पट्टा।

पट्टा
पुं.
प्रशा., वाणि.,विधि
संपत्ति के स्वामी द्वारा किसी व्यक्ति को उस संपत्ति के उपयोग के अधिकार का लिखित अंतरण जिसके बदले में वह व्यक्ति संपत्ति के स्वामी को आवधिक तौर पर या एकमुश्त निर्धारित धनराशि या उसके बदले कोई अन्य मूल्यवान वस्तु या सेवा प्रदान करता है। संपत्ति के प्रयोग का यह अधिकार निश्चित अवधि के लिए भी हो सकता है और चिर काल के लिए भी
lease


logo