logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

पत्रपेष
पुं.
दे. पेपियर माशे।

पत्रवाहक
पुं.
प्रशा.
चिट्ठी या आदेश लेकर जाने तथा उसे यथास्थान पहुँचाने वाला व्यक्ति, डाकिया, कूरियरमैन।
bearer

पत्र-व्यवहार
पुं.
दे. पत्राचार।

पत्र सूचना कार्यालय
पुं.
प्रशा., पत्र.
सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के निमित्त गठित कार्यालय विशेष जो मुख्यत: पत्रकारों, पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार समितियों को सूचनाएँ उपलब्ध कराता है।
Press Information Bureau

पत्राचार
पुं.
प्रशा.
भेजने और पाने वाले के बीच पत्रों का आदान-प्रदान।
Correspondence, detpp. Of correspondence cource(s)

पत्राचार
पुं.
पर्या.
पत्र-व्यवहार।

पत्राचार
पुं.
शिक्षा.
अध्ययन-अध्यापन की वह पद्धति विशेष जिसमें कक्षा-अध्यापन के स्थान पर मुख्य रूप से डाक द्वारा शिक्षण-सामग्री का आदान-प्रदान होता है। जैसे: पत्राचार पाठ्यक्रम विभाग।

पत्राचार शिक्षा/शिक्षण
स्त्री./पुं.
दे.  दूरस्थ शिक्षा।
correspondence education

पत्रिका
स्त्री.
पत्र.
सामान्यत: दैनिक समाचार-पत्रों को छोड़कर मध्यम आकार वाले नियमित और आवधिक प्रकाशन जो साहित्यिक, व्यावसायिक, विधिक, राजनीतिक आदि किसी भी विधा या विचारधारा से संबंधित हो सकते हैं।
journal, periodical, letter

पत्रिका
स्त्री.
तु.
समाचार-पत्र। टिप्पणी: दैनिक समाचार-पत्र भी कभी-कभी पत्रिका कोटि में रखे जा सकते हैं। जैसे: राजस्थान पत्रिका (दैनिक प्रकाशन)।


logo