logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

पत्रकार प्रकोष्ठ
पुं.
दे. परेस कक्ष

पत्रकार सम्मेलन
पुं.
पत्र.
समाचार-पत्रों के संवाददाताओं, प्रतिनिधियों आदि का सम्मेलन जिसे कई महत्वपूर्ण व्यक्ति या किसी संगठन का प्रवक्ता सार्वजनिक महत्व के किसी विषय पर आधिकारिक वक्तव्य देने के लिए आयोजित करता है।
press conference

पत्रकारिता
स्त्री.
पत्र.
पत्र-पत्रिकाओं, रेडियों, दूरदर्शन आदि के लिए समाचार, लेख, फ़ीचर आदि लिखने तथा संपादित करने की कला।

पत्रकारिता
स्त्री.
वह विद्या शाखा जो पत्रकारों के कार्य, प्रणाली, उद्देश्य आदि के अध्ययन से संबंधित हैं।

पत्रकारिता
स्त्री.
पत्रकार का व्यवसाय।
journalism

पत्रकारिता लेखन
पुं.
पत्र.
पत्र-पत्रिकाओं में लिखने की वह शैली जो प्रधानत: घोर तकनीकी विषयों की भाषा-शैली की तरह जटिल अथवा साहित्यिक लेखन की तरह अलंकृत न होकर सामान्य लोकप्रिय शैली में पर प्रभावकारी ढंग से प्रयुक्त होती है। शीघ्रतावश लिखा जाने के कारण इसका लेखन प्राय: बोलचाल की शैली के अधिक निकट होता है।
journalistic writing

पत्र-कार्यालय
पुं.
पत्र.
पत्र-पत्रिका के संपादक और व्यवस्थापक का कार्यालय।
front office

पत्र-कार्यालय
पुं.
पर्या.
प्रकाशनालय, संपादनालय।

पत्र-पंजी
स्त्री.
प्रशा.
पत्र-व्यवहार से संबंधित सामग्री संचित रखने की फ़ाइल।
file

पत्र-पेटी
स्त्री.
प्रशा.
डाक संग्रह करने वाली। (i) छोटी पेटी जो लोगों के घरों के बाहर लगी रहती है या। (ii) बड़े आकार का बक्सा जो डाकघरों के बाहर या सड़कों के किनारे लगा रहता है और जहाँ से डाकिया पत्रादि को निकाल कर डाकख़ाने पहुँचाता है।
letter box


logo