logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

पट्टानामा
पुं.
विधि
पट्टा करने की लिखत; पट्टे का लिखित अधिकार पत्र।
lease deed

पट्टी
स्त्री.
आयु.
सूती जाली, मलमल या किसी वस्त्र का सामान्यत: रील-सा लपेटा हुआ लंबा पट्टा जो दवा या मलहम लगे घाव पर सुरक्षा के लिए बाँधने, दबाने तथा रक्तस्राव को रोकने के काम आता है। विशेषत: पट्टी त्रिकोणाकार या अन्य आकारों की भी होती है। जैसे: बैंड-एड नामक पट्टी।
bandage

पट्टी
स्त्री.
खेल.
(मुक्केबाज़ी) सुरक्षात्मक जालीदार आच्छादन जिसे प्रतियोगी के हाथों पर लपेटा जाता है।

पट्टी अवस्थापन
पुं.
कृषि
पौधों की कतार के एक या दोनों ओर पट्टियों में उर्वरक डालने की क्रिया।
band placement

पट्टेदार
पुं.
दे. पट्टाधारी।

पट्टेदारी
स्त्री.
दे. पट्टाधृति।

पट्टे पर देना
स.क्रि.
विधि
अन्य को किराए पर सौंपना।
let

पठार
पुं.
भू., भूवि.
समतल पृष्ठ वाली विस्तृत, उत्थित भूमि जिसका कम-से-कम एक पार्श्व तो ढालू होता ही है।
plateau, table land

पड़ती भूमि
स्त्री.
कृषि
अकृष्ट और खाली पड़ी भूमि जिसे खेती के लिए अनुपयुक्त मान लिया जाता है। यह कभी-कभी वन्य जातियों की फसलें उगाने के काम आती है।

पड़ती भूमि
स्त्री.
फसल कटाई के बाद हल चलाकर एक अवधि विशेष के लिए खाली पड़ा खेत। इसका उद्देश्य खरपतवार को नष्ट करने और आगामी फसल के लिए नमी संरक्षित करना होता है।
fallow land


logo