logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

नामनिर्देशित करना
स.क्रि.
विधि, राज.
किसी निर्वाचन, चयन आदि के लिए किसी का नाम प्रस्तावित करना।
nominate

नामनिर्देशित करना
स.क्रि.
पर्या.
नामित करना।

नामनिर्देशिती
पुं.
विधि
व्यक्ति जिसका नाम निर्वाचन आदि के लिए प्रस्तावित किया गया हो।
nominee

नाम पंक्ति
स्त्री.
पत्र.
समाचार के ऊपर समाचारदाता (पत्रकार) के नाम का उल्लेख।
byline

नाम पंक्ति
स्त्री.
दे. मुद्रक पंक्ति।

नाम पंक्ति समाचार
पुं.
दे. सनाम संवाद।

नाम मात्र का
वि.अभि.
विधि
जिसका नाम तो महत्वपूर्ण हो पर अधिकार नगण्य हो।
nominal, figurehead

नाम मात्र का अपराध
पुं.
विधि
ऐसा अपकृत्य जिसे परिभाषा की दृष्टि से तो अपराध माना जा सकता हो पर जिससे विशेष क्षति न हो।
offence of a technical nature

नामांकन
पुं.
प्रशा.
किसी पद पर आसीन किए जाने, चुनाव की सूची में सम्मिलित किए जाने अथवा पुरस्कार योग्य ठहराए जाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष के नाम का प्रस्ताव।
Nomination, enrolment

नामांकन
पुं.
वाणि.
किसी व्यक्ति को हिताधिकारी बनाने की कार्रवाई। जैसे: बैंक के खातेदार द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति का नाम-निर्देश जो खातेदार की मृत्यु होने पर उसके खाते में जमा रकम को पाने का हकदार होगा।


logo