logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

नामज़द
वि.
दे. नामित, नामांकित।

नामज़दगी पत्र
पुं.
विधि, राज.
निर्वाचन-प्रक्रिया के आरंभिक चरण में मतदाताओं द्वारा किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव और समर्थन किए जाने से संबंधित निर्वाचन अधकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया निर्धारित प्रपत्र।
nomination paper

नामधातु (क्रिया)
स्त्री.
भाषा.
संज्ञा सर्वनाम, विशेषण आदि के योग से बनी क्रिया। जैसे: त्यागना = त्याग + ना (संज्ञा से), अपनाना=अपना+ना (सर्वनाम से), दोहराना=दोहरा+ना (विशे. से) आदि।
nominal verb

नामन
पुं.
प्रशा.
किसी पद पर नियुक्ति या निर्वाचन के लिए किसी उपयुक्त व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव।
nomination

नामन
पुं.
वाणि.
अपने देहांत के बाद प्राप्य राशि अथवा दावे का भुगतान पाने के लिए किसी व्यक्ति के नाम की लिखित घोषणा। अब यह सुविधा बैंक के खातेदारों को भी उपलब्ध है।

नामन
पुं.
पर्या.
नामांकन, नामनिर्देशन।

नामन-पत्र
पुं.
दे. नामनिर्देशन पत्र।

नामनिर्देशन
पुं.
दे. नामन।

नामनिर्देशन पत्र
पुं.
विधि
किसी निर्वाचन के लिए विहित प्रपत्र भरकर किया गया प्रत्याशी के नाम का प्रस्ताव।
nomination paper

नामनिर्देशन पत्र
पुं.
पर्या.
नामन-पत्र।


logo