logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

नागरिक अधिकार
पुं.
विधि
संविधान या विधि द्वारा देश के नागरिकों को प्रदत्त अधिकार ताकि वे समाज में स्वस्थ नागरिक जीवन जी सकें। इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर व्यथित नागरिक न्यायालय में गुहार लगा सकता है।
civil rights

नागरिक (आ)पूर्ति
स्त्री.
प्रशा.
अभाव की स्थिति में नागरिकों की दैनंदिन आवश्यकताओं को यथासंभव पूरा करने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई व्यवस्था।
civil supplies

नागरिकता
स्त्री.
राज.विधि
अपने जन्म के कारण माता-पिता अथवा उनमें से किसी एक के वहाँ जन्म लेने की बदौलत या बाद में नियमानुसार मिली सदस्यता के फलस्वरूप किसी व्यक्ति की देश विशेष में नागरिक के अधिकारों और दायित्वों से युक्त होने की स्थिति।

नागरिकता
स्त्री.
राज.विधि
किसी राष्ट्र का नागरिक होने के फलस्वरूप उसके अधिकारों, कर्तव्यों, सामाजिक स्तर आदि का सामूहिक भाव।
(of) citizenship

नागरिकता का त्यजन
पुं.
विधि, राज.
अन्य राष्ट्र का नागरिक बनने के उद्देश्य से अपने मूल राष्ट्र की नागरिकता छोड़ना।
renunciation (of) citizenship

नागरिक रक्षा
स्त्री.
दे. नागरिक सुरक्षा।

नागरिक सुरक्षा
स्त्री.
प्रशा.
युद्ध अथवा दैवी आपदाओं के समय और उसके बाद भी असैनिक अधिकारी-तंत्र के सहयोग से नागरिकों द्वारा अपने जान-माल की हिफ़ाजत के लिए किए गए प्रबंध।
civil defence

नागरिक सेना
स्त्री.
राज.,प्रशा.
देश की रक्षा के लिए नियुक्त नियमित सेना से भिन्न समर्थांग नागरिकों में से प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों का वह समूह जिसका कुछ विशेष परिस्थितियों में, विशेषकर आपत्काल में, सैनिकों के कर्तव्य निभाने के लिए उपयोग किया जा सके।
militia

नाज़ीवाद
पुं.
इति.
नाज़ी दल द्वारा प्रतिपादित राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांत जो 1933 से 1945 ई. के मध्य हिटलर के नेतृत्व में जर्मनी में प्रभावशाली रहा। इसने जर्मन राष्ट्र की सर्वोच्चता, प्रजाति की श्रेष्ठता और उग्र राष्ट्रवाद की भावना को जन्म दिया।

नाज़ीवाद
पुं.
पर्या.
नात्सीवाद।
Nazism


logo