logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

नॉकआउट
पुं.
खेल.
(मुक्केबाज़ी) प्रतिपक्षी पर इतनी ज़ोर से हस्त-प्रहार (मुक्के का प्रहार) कि वह गिर जाए और निर्णायक द्वारा दस की गिनती पूरी होने तक उठ न सके और इस तरह हारा हुआ घोषित कर दिया जाए।
knock out

नाकाबंदी
स्त्री.
सा. अर्थ
विरोधियों अपराधियों को आगे बढ़ने से रोकने, घेरने या पकड़ने के लिए संबंधित स्थान के नाकों (आने-जाने के सभी मार्गों पर रुकावटें खड़ी कर देना।
blockade

नाकाबंदी
स्त्री.
सै.वि.
युद्ध की स्थिति में शत्रु देश के जहाज़ों के अपने बंदरगाहों से आवागमन को अवरुद्ध करने के लिए की गई नौसैनिक कार्रवाई

नाक्षत्र दिन
पुं.
खगो.
किसी स्थान के याम्योत्तर के ऊपरी भाग को लगातार दो बार पार करने में वसंत विषुव बिंदु द्वारा लिया गया समय। यह पृथ्वी के एक संपूर्ण घूर्णन का समय होता है जिसकी अवधि 23 घंटे 56 मिनट और 4.09 सैकंड होती है।
siderial day

नाक्षत्र मास
पुं.
खगो.
चंद्रमा द्वारा पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करने में लगा समय जो 27 दिनं 7 घंटे, 43 मिनट और 11.5 सैकंड होता है।
siderial month

नाक्षत्र वर्ष
पुं.
खगो.
तारों के सापेक्ष सूर्य की एक पूरी परिक्रमा करने में पृथ्वी द्वारा लगी अवधि। यह अवधि 365 दिन, 6 घंटे, 9 मिनट, 9.5 सेकंड होती है और इसमें प्रति सौ वर्ष .01 सेकंड की दर से वृद्धि होती रहती है।
sierial year

नाखून
पुं.
दे. नख।

नाग प्राण/वायु
पुं.
योग
पाँच उपप्राणों में से एक जिसका कार्य डकार द्वारा उदरीय दबाव को हलका करना है।

नागरिक
पुं.
व्यु. अर्थ.
नगर का निवासी।
citizen

नागरिक
पुं.
विधि
किसी राष्ट्र या राज्य का निवासी जिसे राष्ट्र के प्रति निष्ठा के बदले में कई अधिकार प्राप्त हों।


logo