logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

नवीकरण
पुं.
पर्या.
नवीयन।

नवीकरण-अयोग्य संसाधन
पुं.
भुवि.
वे संसाधन जिनका एक बार उपयोग हो जाने के बाद नवीकरण बहुत कठिन होता है। जैसे: लोहा, कोयला तथा खनिज तेल आदि। ये ऐसे संसाधन हैं जिनके निर्माण में कई हज़ार वर्ष लगते हैं। बड़े पैमाने पर दोहन होते रहने पर इनके भंडार समाप्त होने लगते हैं।
non - renewable resources

नवीकरण-अयोग्य संसाधन
पुं.
पर्या.
समाप्य संसाधन, अनवीकरणीय संसाधन।

नवीकरण-अयोग्य संसाधन
पुं.
विलो.
नवीकरण-योग्य संसाधन, नवीकरणीय संसाधन।

नवीकरण-योग्य संसाधन
पुं.
भूवि.
वे संसाधन जिनके दोहन के साथ-साथ ही नवीकरण संभव हो तथा जो निरंतर उपयोग के लिए उपलब्ध रहें।
renewable resources

नवीकरण-योग्य संसाधन
पुं.
पर्या.
नवीकरणीय संसाधन।

नवीकरण-योग्य संसाधन
पुं.
विलो.
नवीकरण-अयोग्य संसाधन, अनवीकरणीय संसाधन।

नवीकरणीय संसाधन
पुं.
दे. नवीकरण-योग्य संसाधन

नवीयन
पुं.
दे. नवीकरण

नवोद्भवन
पुं.
दे. नवप्रवर्तन


logo