logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

खाँसी
स्त्री.
पर्या.
कास। टिप्पणी: ऐसी खाँसी रोगसूचक और सामान्य दोनों प्रकार की हो सकती है।

खाका
पुं.
पत्र.
किसी पत्र-पत्रिका के पृष्ठों का कच्चा रूप जिसमें संकेत दिया जाता है कि कौन-सा समाचार, शीर्षक, चित्र या विज्ञापन कहाँ छपना है और कितने स्थान में।
Dummy, sketch map, draft outline

खाका
पुं.
भू.
नक्शे का बाहरी ढाँचा या रूपरेखा मात्र।

खात
पुं.
आयु.
शरीर में स्थित कोई गर्त। जैसे: कोहनी/कफोणि खात।
fossa

खाता
पुं.
प्रशा., वाणि.
(i)  बैंक डाकघर आदि से लेन-देन करते समय किसी व्यक्ति विशेष के नाम से खोली गई प्रविष्टि और उससे संबंधित व्यवहार का ब्यौरा; (ii) खाताबही का एक पर्याय।
(opening) account

खाता
पुं.
दे. खाताबही।

खाता
पुं.
खेल.
(क्रिकेट) बल्लेबाज़ द्वारा खेल शुरू करने पर बनाया सबसे पहला/पहली रन/दौड़। उदा. बल्लेबाज़ खाता खुलने से पहले ही आउट हो गया।

खाता बही
स्त्री.
प्रशा., वाणि.
बही जिसमें रोजनामचा आदि आरंभिक प्रविष्टि की बहियों से लेनदेन आदि के व्यवहार उतारे जाते हैं। इसमें विविध प्रकार के व्यवहारों, जैसे क्रय-विक्रय, आय-व्यय, संपत्ति आदि के लिए अलग-अलग लेखे खुले होते हैं।
ledger

खाता बही
स्त्री.
पर्या.
खाता-बही, बहीखाता।

खान
स्त्री.
दे. खदान


logo