logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

खंडन
पुं.
विधि, साहित्य
किसी कथन या स्थापना का तर्कों से निराकरण।
rebuttal, refutation, repel

खंड (न्याय) पीठ
स्त्री.
विधि
किसी वाद विषय की सुनवाई के लिए गठित न्यायालय के सभी सदस्यों में से एक या दो सदस्यों का समूह।
division(al) bench

खंडित सेवा काल
पुं.
प्रशा.
सेवा की अवधि जो बीच-बीच में विच्छिन्न हुई हो।
broken period of service

खंडीय मृदा
पुं.
कृषि
गुटके जैसे आकार वाले मृदा पुंज जो सामान्यता आर्द्र भूमि में पाए जाते हैं।
blocky soil

खंभा
दे. स्तंभ (स्था.)

खगोल
पुं.
खगो.
वह काल्पनिक गोला जिस पर सभी खगोलीय पिंड परिक्रमण करते प्रतीत होते हैं। इस गोले का केंद्र स्वयं प्रेक्षक की स्थिति होती है और इसकी त्रिज्या अनंत होती है।
celestial sphere

खगोलविज्ञान
पुं.
खगो.
विज्ञान की वह शाखा जिसमें खगोलीय पिंडों (जैसे सूर्य, ग्रह, तारों आदि) की स्थितियों, कांतिमानों, दूरियों, गतियों, भौतिक स्थितियों के पारस्परिक संबंधों, इतिहास तथा उनके भविष्य के बारे में अध्ययन किया जाता है।
astronomy

खगोलीय अक्षांश
पुं.
खगो.
क्रांति-वृत्त के उत्तर या दक्षिण में अक्षांश-वृत्त की दिशा में मापी गई किसी ग्रह या तारे की कोणीय दूरी।
celestial latitude

खगोलीय देशांतर
पुं.
खगो.
विषुव उन्मंडल के पूर्व या पश्चिम में विषुव उन्मंडल के विषुव-बिंदु से उस बिंदु-तक क्रांतिवृत्त की दिशा में मापी गई किसी ग्रह या तारे की कोणीय दूरी जो तारे से होकर जाने वाले अक्षांश वृत्त का पाद हो। यह दूरी विषुव बिंदु से पूर्व की दिशा में मापी जाती है और 0ᵒ से 360ᵒ तक होती है।
celestial longitue

खगोलीय निर्देशांक
पुं.
खगो.
समकोण पर एक-दूसरे को काटने वाले दो खगोलीय बृहत् वृत्तों से ली गई कोणीय दूरी पर आधारित निर्देशांक।
celestial coordinate(s)


logo